मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (3 अक्टूबर 2022) प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 543 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली नौ योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा, कि सितंबर 2024 में योजना के लाभार्थियों को घर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस संबंध में सीएम धामी ने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता तथा निर्धारित समय अवधि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज प्रेक्षागृह मैदान में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 543 करोड़ की लागत से बनने वाली 8 उधमसिंह नगर और एक नैनीताल जिले के रामनगर की योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम धामी ने जानकारी दी, कि योजना के तहत केंद्र सरकार डेढ़ लाख रूपये और राज्य सर्कार एक लाख रूपये का अंश दान देगी।
इस कार्यक्रम के दौरान मेरे साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री @AjaybhattBJP4UK जी, कैबिनेट मंत्री श्री @MLAPremAggarwal जी, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र गहतोड़ी जी, विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा, श्री @cashivarorabjp जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।@PMAYUrban
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 3, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि शेष धनराशि लाभार्थी बैंक से ऋण लेकर मासिक किस्त के रूप में भुगतान कर सकता है। उन्होंने कहा, कि महाष्टमी के दिन उन्हें यह पुण्य कार्यकरने का मौका मिला है। जिन लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है, उनके लिए यह सपनों का आशियाना होगा। पीएम मोदी के सेवा और सुशासन के आधार पर विकास की नई परिभाषा लिखने का नया काम किया जा रहा है।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शोसित और वंचितों का सशक्तिकरण हो रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। उत्तराखंड राज्य को शक्तिशाली बनाने की दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा, कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा। सरकार विकल्प नहीं संकल्प के साथ काम कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा, कि राज्य की सड़कों को लेकर अभूतपूर्ण कार्य किए गए है। जिसमें मुरादाबाद से रामनगर, काशीपुर से 22 किमी का बाइपास पर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भटट, शहरी और आवास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सचिव आवास एसएन पांडे, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल आदि उपस्थित रहे।