अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में आठ महीने की बच्ची समेत एक सिख परिवार के अपहरण मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। बता दें, पंजाब के जिस परिवार का अपहरण हुआ था, पुलिस ने उन चारों सदस्यों के शव बरामद किए गए है। मर्स्ड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने बताया, कि यह बहुत भयानक और डरावना है। उन्होंने कहा, कि पीड़ितों के शव उसी इलाके में मिले है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में कैलिफोर्निया के मर्सिड काउंटी से अगवा किए गए सिख परिवार के चार सदस्य एक बगीचे में मृत मिले है। परिवार के सदस्यों की पहचान 8 महीने की आरुही, माता जसलीन कौर (27), पिता जसदीप सिंह (36) और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह (39) के रूप में हुई है।
#Chandigarh: A Punjab-origin Sikh family of four, including an eight-month-old child, who were kidnapped from Merced County in #California, was found dead, authorities said on Thursday. pic.twitter.com/whWcBPMuAe
— IANS (@ians_india) October 6, 2022
बीते 3 अक्टूबर 2022 को कैलिफोर्निया के दक्षिणी हाइवे 59 के 800-ब्लॉक से सिख परिवार का अपहरण किया गया था। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार का अमेरिका में खुद का ट्रांसपोर्ट कारोबार है। ये परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है।
कैलिफोर्निया में मर्सिड काउंटी के शेरिफ ने गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) को कहा है, कि बंदूक की नोक पर अगवा की गई एक बच्ची और परिवार के तीन अन्य सदस्य मृत पाए गए है। उन्होंने मीडिया को बताया, कि हमें जिस बात का सबसे ज्यादा डर था, वही हुआ। ”इन हत्याओं पर आक्रोश प्रकट करते हुए शेरिफ ने कहा, कि इस आरोपी को नरक में खास स्थान मिलेगा।’ यह बात शेरिफ ने आरोपी यीशु मैनुअल सालगाडो के लिए कही, जोकि जघन्य हत्याकांड का संदिग्ध आरोपी है।
8-month-old Aroohi Dheri, her parents Jasleen Kaur and Jasdeep Singh and the child’s uncle Amandeep Singh that
were kidnapped in Merced County have been found dead. Sheriff Vern Warnke says the bodies were found in an orchard near Indiana and Hutchinson roads. #news #newsalert pic.twitter.com/bPgVpmWL3l— That Guy Shane (@ProfanityNewz) October 6, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार (4 अक्टूबर 2022) की सुबह मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि अगवा किए गए परिवार के एटीएम कार्डों में से एक का उपयोग एटवाटर में एक एटीएम में किया गया है। जाँच अधिकारियों ने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज से निकाली।
सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त तस्वीर अपहृतों के ऑफिस से प्राप्त अपहरणकर्ता की तस्वीर के जैसी थी। इसके बाद एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी जांच एजेंसियों ने बताया, कि संदिग्ध आरोपी सालगाडो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेरिफ कार्यालय के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान आरोपित ने खुदकुशी का प्रयास किया था। पुलिस हिरासत में आरोपी इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित परिवार के एक पड़ोसी चरणजीत सिंह ने बताया, कि अमनदीप और जसदीप के माता-पिता 29 सितंबर 2022 को ही अमेरिका से अपने गाँव हरसी लौटे है। गाँव पहुँचने के बाद वे हेमकुंड साहिब जाने के लिए ऋषिकेश निकले थे। जब वह ऋषिकेश पहुँचे, तो उन्हें अमेरिका से बहू जसप्रीत कौर का फोन आया, जिसने उन्हें पति अमनदीप सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के अपहरण की घटना के बारे में जानकारी दी।
अमनदीप और जसदीप के माता-पिता के पड़ोसी ने जानकारी दी, कि घटना के बारे में पता चलते ही रणधीर सिंह और उनकी पत्नी मंगलवार (4 अक्टूबर 2022) शाम को ही अपने गाँव वापस आ गए और उसी रात अमेरिका के लिए रवाना हो गए। बता दें, कि सिख परिवार पंजाब के होशियारपुर के टांडा के हरसी गाँव का रहने वाला है। उनका अमेरिका में ट्रांसपोर्ट बिजनेस है। परिवार का अपहरण 3 अक्टूबर 2022 को किया गया था और इनकी गाड़ी बीच सड़क पर जली हुई मिली थी।