प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 अक्टूबर 2022) को गुजरात के मोढेरा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखी और करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया। पीएम मोदी ने गुजरात के मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, कि आज मोढेरा के लिए, मेहसाणा के लिए और पूरे उत्तरी गुजरात के लिए विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
उल्लेखनीय है, कि प्राचीन सूर्य मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध मेहसाणा जिले के मोढेरा गाँव ने आज एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। पीएम मोदी ने रविवार (9 अक्टूबर 2022) को मोढेरा को राष्ट्र का पहला ‘सोलर विलेज’ घोषित किया। गांव के सूर्य मंदिर से लेकर प्रत्येक घर में बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा के जरिये से होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेहसाणा जिले के मोढेरा गाँव के प्रत्येक घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित किये गए है। जिससे इस गाँव को 24 घंटे सौर पैनल से बिजली मिलेगी। इस गाँव को सोलर विलेज बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने दो चरणों में सौर पैनल लगाए है। इस गाँव को आधुनिक पहचान दिलाने के लिए करीब 80.66 करोड़ रुपए खर्च हुए है। इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने 12 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सूर्य ग्राम को सोलर गाँव घोषित करते हुए कहा, कि जिस मोढेरा को सदियों पहले मिट्टी में मिलाने के लिए आक्रांताओं ने क्या कुछ नहीं किया, जिस मोढेरा पर भाँति-भाँति के अत्याचार हुए। वो मोढेरा अब अपनी पौराणिकता के साथ-साथ आधुनिकता के लिए भी दुनिया में मिसाल बन रहा है।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि गुजरात का यही तो सामर्थ्य है, जो आज मोढेरा में नजर आ रहा है. वो गुजरात के हर कोने में मौजूद है। अब तक ये होता था, कि सरकार बिजली पैदा करती थी और जनता खरीदती थी। उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार ये प्रयास कर रही है, कि अब लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाएं।
PM Shri @narendramodi lays foundation stone & dedicates development works at Modhera, Gujarat. https://t.co/sOkhAGLrxC
— BJP (@BJP4India) October 9, 2022
पीएम मोदी ने कहा, कि देश में सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जा रही है। ये प्रोजेक्टस रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे।
गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध मोढेरा को सोलर विलेज बनाने के लिए मेहसाणा के सुजानपुरा में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ एकीकृत सौर ऊर्जा परियोजना को अमल में लाया गया है। ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। ये सभी सोलर सिस्टम बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) से जुड़े हुए है।
इस सिस्टम को सूर्य मंदिर से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित किया गया है। इससे मोढेरा को 24×7 यानी 24 घंटे और सातों दिन सौर ऊर्जा आधारित बिजली मिलेगी। इस परियोजना को ‘सोलराइजेशन ऑफ मोढेरा सन टेम्पल एंड टाउन’ नाम दिया गया है। मोढेरा गाँव के स्थानीय निवासी जयदीप भाई पटेल ने कहा, कि पहले गांव में बिजली का बिल करीब दो हजार रुपये के आसपास आता था, लेकिन अब यह लगभग 300 रुपये के आस-पास आता है।
Modhera, Gujarat | Modhera to be declared 1st solar-powered village by PM Modi today
Solar panels have been beneficial. Previously we used to pay Rs 2000 for electricity, but now I am paying Rs 300. We didn't pay anything to install solar panels: Jaydeep Bhai Patel, local pic.twitter.com/sHpudTdUtV
— ANI (@ANI) October 9, 2022
मोढेरा गाँव को सौर्य ऊर्जा आधारित बनाने पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने खुशी जताते हुए कहा, कि गुजरात ने एक बार फिर से स्वच्छ व हरित ऊर्जा पैदा करने के प्रधानमंत्री के विजन को पूर्ण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 2030 तक अक्षय ऊर्जा के माध्यम से भारत की 50 फीसदी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध है।