गजवा-ए-हिंद की मजहबी विचाराधारा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड स्थित धार्मिक नगरी हरिद्वार में कुछ विशेष इलाकों का इस्तेेमाल किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश एटीएस के हत्थे चढ़े आठ संदिग्ध आतंकियों में से एक बांग्लादेशी लंबे समय से हरिद्वार में अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी त्योहारी सीजन में कोई बड़ी आतंकी वारदात के फिराक में घूम रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक स्थानीय युवक लंबे समय से आतंकी का दोस्त था। संभावना जताई जा रही है, कि हरिद्वार के सैकड़ों युवाओं को ये आतंकवादी अपनी आतंकी विचारधारा से जोड़ चुके है। बता दें, कि यूपी एटीएस (ATS ) ने उत्तराखंड ( STF) की सहायता से हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद एटीएस आतंकवादियों को गुप्त स्थान पर पूछताछ करने के लिए ले गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त टीम ने अलीनूर निवासी सलेमपुर, जिला हरिद्वार, मूल निवासी ग्राम जहरन, जिला गोपालगंज, ढाका, बांग्लादेश और मुदस्सिर निवासी नगला इमरती, रुड़की, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों से पूछताछ के दौरान इनके उत्तराखंड कनेक्शन का भी पता चला है। आशंका है, कि ये दोनों आतंकी लंबे समय से कुछ विशेष इलाकों से गजवा-ए-हिंद विचारधारा से युवाओं को जोड़ रहे थे।
बताया जा रहा है, कि आतंकी फंडिंग के जरिये दोनों आतंकियों को मोटी रकम भी मिल रही थी। टेरर फंडिंग के जरिये ये अपना स्थानीय मॉड्यूल तैयार कर रहे थे। बांग्लादेशी युवक को मुदस्सिर ही अपने साथ लेकर आया था। उसके किसी संबंधी ने दोनों को कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान मिलवाया था। तभी से दोनों गजवा-ए-हिंद की विचारधारा से जुड़ गए थे।
इसके बाद दोनों आतंकियों ने ज्वालापुर और इसके नजदीकी इलाकों में युवाओं को अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया। कभी ये सभाएं करते थे, तो कभी कुछ साहित्य भी बांटते थे। हालांकि, इन दोनों आतंकियों से गहन पूछताछ उत्तर प्रदेश एटीएस ने ही की है। लिहाजा, स्थानीय पुलिस और एजेंसी के पास इस मामले में कुछ अधिक जानकारी नहीं है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हरिद्वार में आतंकवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। डीजीपी के अनुसार, पुख्ता सूचना के आधार पर हरिद्वार में छापे मारने के लिए उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश एटीएस को पूरा सहयोग किया था। डीजीपी ने जानकारी दी, कि आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई है।
Uttarakhand | Uttar Pradesh ATS has arrested two terrorists of Ghazwa-e-Hind from Haridwar, with the help of Uttarakhand STF, confirms Uttarakhand DGP, Ashok Kumar. pic.twitter.com/tnP8OYYk1l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 11, 2022
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया, कि संदिग्धों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा, कि राज्य के 13 जिलों के पुलिस कप्तान को विशेषतौर से सतर्क रहने के साथ ही सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही, किसी भी संदिग्ध शख्स की गिरफ्तारी को इंटेलीजेंस एजेंसी को भी अलर्ट किया गया है।