अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विकास विभाग की ओर से हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित निजी बरातघर में बालिकाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की जुबान फिसल गई। इस दौरान विधायक की बात सुनकर महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का रह गईं।
Correction | For knowledge, 'pataao' Goddess Saraswati. For power, 'pataao' Goddess Durga & for wealth, 'pataao' Goddess Lakshmi. What does a man have? Lord Shiva lives in mountains, Lord Vishnu in deep ocean. Women empowerment prevails since long: Banshidhar Bhagat, BJP (11.10) pic.twitter.com/hd7hsW1PlW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 12, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत कुछ ऐसा बोल गए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस समारोह में महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य मुख्य अतिथि के तौर मौजूद थी। विधायक बंशीधर भगत के अनुसार, उन्होंने नारी शक्ति की बात को समझाते हुए बात रखी थी। उन्होंने कहा, कि बेटियां देवी का रूप होती है। देवी के सभी स्वरूपों में जीवन का आधार छिपा है।
बंशीधर भगत ने कहा, कि वक्त बदल गया है। अब बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिस वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आने के बाद विधायक बंशीधर भगत ने सफाई दी। उन्होंने कहा, कि उनकी बात को गलत समझा जा रहा है।
उल्लेखनीय है, कि बंशीधर भगत सदैव अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते है। इससे पूर्व भी बंशीधर भगत कई ऐसे विवादित बयान दे चुके है, जिससे उनकी और पार्टी की फजीहत हुई है। ऐसे में बंशीधर भगत का विवादित बयान एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।