हिमाचल प्रदेश के ऊना और चंबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट, बल्क ड्रग पार्क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने गुरुवार (13 अक्टूबर 2022) को इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में विकास संकल्प रैली को संबोधित किया। इससे पूर्व पीएम मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का फ्लैग ऑफ किया।
Watch | PM #NarendraModi flags off #VandeBharatExpress train from Una, Himachal Pradesh
This is the fourth Vande Bharat train to be launched in the country. Read more https://t.co/5dajrCTTlz pic.twitter.com/yvIgpKw5iW
— Hindustan Times (@htTweets) October 13, 2022
इसके अलावा पीएम मोदी ने हरोली में बल्क ड्रग फार्मा पार्क का शिलान्यास और सलोह स्थित आईआईआईटी भवन का लोकार्पण भी किया। ऊना के बाद पीएम मोदी चंबा पहुंचे। यहां उन्होंने चांजू में निर्माणाधीन 48 और 30 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ भी किया।
In Una, launching projects related to pharma, education & railways. These will have positive impact on the region's progress. https://t.co/NafVwqSLJt
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण 1,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है। यह पार्क एपीआई (दवा के चिकित्सकीय गुणों के लिए जिम्मेदार यौगिक) आयात पर निर्भरता काम करने में में सहायता प्रदान करेगा। इससे लगभग 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने और 20,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊना के इंदिरा स्टेडियम में आयोजित रैली में पूर्व की सरकारों पर निशाना साधाते हुए कहा, कि पूर्व की इन्हीं सरकारों के कारण हिमाचल प्रदेश विकास के मामले में अब तक पीछे रहा। पीएम मोदी ने कहा, कि कांग्रेस के कार्यकाल में आजादी के बाद हिमाचल में 1,800 करोड़ रुपये की लागत से 7,000 किलोमीटर सड़कें बनी थी। जबकि हमने 8 वर्ष में 5,000 करोड़ की लागत से 12,000 किलोमीटर सड़कें बनाई है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के तहत अब हिमाचल में 3,000 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी। इसमें विशेषकर चंबा और जनजातीय क्षेत्रों को सहूलियत मिलेगी। चंबा में बोलते हुए, पीएम मोदी ने भाजपा की सरकार को अन्य सरकारों से अलग बताते हुए कहा, कि भाजपा की सरकार डबल इंजन की सरकार है। यह एक ऐसी सरकार है, जो अपनी संस्कृति, विरासत और आस्था का सम्मान करती है।
Delighted to be in Chamba. Numerous initiatives are being launched here which will further Himachal Pradesh's growth. https://t.co/PLixerpOtU
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2022
पीएम मोदी ने कहा, कि चंबा सहित पूरा हिमाचल आस्था और विरासत की भूमि है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से शक्तिपीठों और अन्य धार्मिक स्थलों के साथ देश के साथ कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी। चिंतापूर्णी माता, नयना देवी, ज्वालाजी देवी, कांगड़ा देवी और आनंदपुर साहिब आना-जाना आसान हो जाएगा।