पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी हरकतों के चलते अक्सर पूरी दुनिया के सामने शर्मिदा होता ही रहता है। इसी क्रम में नई घटना अमेरिका में सामने आयी है। अमेरिका में पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को ‘चोर-चोर…’ के नारों का सामना करना पड़ा है। इन नारों के जबाव में वित्त मंत्री के सहयोगी नेता ने नारेबाजी करने वालों को बेहद भद्दी-भद्दी गालियाँ बकी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
"Chor, Chor", Pakistan Finance minister heckled at US airport
Read @ANI Story | https://t.co/8OSQocBL4p#Pakistan #US #IshaqDar pic.twitter.com/LYahFPKaOs
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2022
डेली टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सालाना बैठक में भाग लेने जब वाशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो एयरपोर्ट में पहले से मौजूद आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पाक वित्त मंत्री को देख तुम झूठे हो, चोर हो चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इन नारों को अनदेखा करते हुए इशाक डार आगे निकल गए। हालाँकि, वित्त मंत्री के साथ चल रहे उनके सहयोगी ने नारेबाजी कर रहे लोगों पर चिल्लाते हुए कहा, “अपना मुँह बंद रखो, चिल्लाओ मत।”
Pakistani Finance Minister Ishaq Dar Received in United States of America. Imran Khan has fulfilled dream of many Indians. pic.twitter.com/gVJqMLPxXJ
— Vaibhav Singh (@vaibhavUP65) October 13, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस व्यक्ति ने नारेबाजी करने वालों के साथ गाली-गलौज की है, वह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के वर्जीनिया चैप्टर का अध्यक्ष मणि बट बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है, कि यह पहली बार मर्तबा नहीं है, जब पाकिस्तान के नेताओं को इस प्रकार से जलील होना पड़ा हो।
इससे पहले नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को भी बीते महीने लंदन में ऐसे ही नारों का सामना करना पड़ा था। दरअसल, वह एक कॉफी शॉप में जा रही थीं। तब, लंदन में रह रहे प्रवासी पाकिस्तानियों ने उन्हें घेरकर उनके खिलाफ ‘चोरनी-चोरनी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान इमरान समर्थकों ने मरियम पर टिप्पणी करते हुए कहा था, कि जनता का पैसा लूटकर तुम लंदन में मौज कर रही हो।
इतना ही नहीं, हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को भी ऐसे ही विरोध का सामना करना पड़ा था। दरअसल, शहबाज शरीफ के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य सऊदी अरब के मदीना में मस्जिद-ए-नबावी में प्रवेश कर रहे थे। इस दौरान उनका स्वागत ‘चोर आया चोर’ के नारों से किया गया था।