हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका को महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। उल्लेखनीय है, कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप अपने नाम किया है। टी-20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज 69 रन बनाये, इसके जबाव में भारतीय टीम ने मात्र 8.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
उल्लेखनीय है, कि यह महिला एशिया कप का आठवां आयोजन था, और भारत की एशिया कप में यह सातवीं जीत है। भारत ने महिला एशिया कप चार बार वनडे प्रारूप में जीता है, जबकि तीन बार टी-20 प्रारूप में विजय प्राप्त की है।
🏆 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒! We lift the Women's Asia Cup for the seventh time. This is the third time in the T20I format.
📸 Pics belong to the respective owners • #INDvSL #INDWvSLW #WomensAsiaCup #AsiaCup2022 #AsiaCup #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/jiSFKnNn2r
— The Bharat Army (@thebharatarmy) October 15, 2022
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “हमारी महिला क्रिकेट टीम हमें धैर्य और निपुणता से गौरवान्वित किया है। महिला एशिया कप जीतने पर टीम को बधाई। उन्होंने उत्कृष्ट कौशल और टीम वर्क दिखाया है। खिलाड़ियों को उनके आगामी प्रतिस्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं।”
Our women cricket team makes us proud with their grit and dexterity! Congratulations to the team for winning the Women’s Asia Cup. They have shown outstanding skill and teamwork. Best wishes to the players for their upcoming endeavours. https://t.co/6hq5V08Cy9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2022
भारतीय महिला क्रिकेट की जीत पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “हमने एक बार फिर एशिया कप कप का खिताब जीता है। रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप जीतने के लिए हमारी महिला टीम को बहुत-बहुत बधाई।”
We clinch the Asia Cup once again! 🇮🇳🏆
Many congratulations to our women's team for winning the Asia Cup for a record 7th time!#AsiaCup2022Final pic.twitter.com/GFW2kjiXBw— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 15, 2022
बता दें, 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय महिला टीम मुकाबला जीतने के लिए बेहद उत्साहित थी। ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिए थे। वहीँ भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट झटकते हुए श्रीलंकाई टीम को 65 रन पर रोक दिया।
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत का श्रेय गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण को देते हुए कहा, कि हम प्रतिदंद्वी टीम को एक भी अतिरिक्त रन नहीं देना चाहते थे और हर एक गेंद हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी। दीप्ति शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ और रेणुका सिंह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं। श्रीलंका की कप्तान चमारा अट्टापट्टू ने कहा, कि अपनी टीम की बल्लेबाजी से वो बेहद निराश है, जबकि गेंदबाजी अच्छी रही।