केदारनाथ धाम में मंगलवार (18 अक्टूबर 2022) दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी रविशंकर ने हेलीकाप्टर हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में चार महिलाएं है। मृतक गुजरात और तमिलनाडु के निवासी बताये जा रहे है। दुर्घटना की वजह खराब मौसम और अचानक घाटी में कोहरा छाना बताया जा रहा है।
Uttarakhand | As per the disaster management department in Rudraprayag, 7 people died and nobody was injured in the helicopter crash in Phata of Kedarnath https://t.co/XebTC6CGY4 pic.twitter.com/gPE5M33Q1j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 18, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित नंदी के समीप हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्क्यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
#UPDATE | Uttarakhand Police and teams of NDRF have reached the spot where the helicopter crashed in Phata.
Six people died in the crash. pic.twitter.com/botDsivuDf
— ANI (@ANI) October 18, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, कि हैलीकॉप्टर हादसा कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से हुआ है, पहले हैलीकॉप्टर किसी स्थान पर टकरा गया और फिर हैलीकॉप्टर के गिरते ही ईंजन धधक उठा और हेलिकॉप्टर में ब्लास्ट हो गया। हादसे के वक्त दुर्घटनास्थल पर घना कोहरा छाया हुआ था। बता दें, कि हेलिकॉप्टर को केदारनाथ मार्ग में कई बार दो संकरी घाटियों से होकर गुजरना पड़ता है। इस दौरान अगर कोहरा और बादल हो तो ये सफर जानलेवा बन जाता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख जताया है। सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।”
केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 18, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मंगलवार सुबह 11:40 बजे हुआ है। मृतकों में तीन यात्री गुजरात और तीन यात्री तमिलनाडु के बताये जा रहे है। पायलट मुंबई के रहने वाले है। वहीं अगले आदेश तक केदारनाथ में हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ में अभी भी मौसम खराब है। यहां बर्फबारी हो रही है। हादसे के दो घंटे बाद भी मलबे से आग की लपटें उठती रहीं। रेस्क्यू टीम द्वारा सातों मृतकों के शवों को बरामद कर लिया गया।
उल्लेखनीय है, कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की ये पहली घटना नहीं है। साल 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान भी रेस्क्यू करते हुए वायु सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर समेत तीन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुुए थे। इन दुर्घटनाओं में 23 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी।
वहीं वर्ष 2019 में भी केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से पायलट को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। हालाँकि हेलीकॉप्टर के पायलट समेत छह यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।