प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम आगमन से पहले केदार घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है। उल्लेखनीय है, पीएम मोदी शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को केदारनाथ धाम दर्शनों के लिए पहुंच रहे है। केदारनाथ यात्रा के दौरान पीएम मोदी केबिल कार और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करेंगे।
PM Modi will visit Kedarnath & Badrinath in Uttarakhand on 21st Oct. He will lay foundation stone of connectivity projects worth more than Rs 3400 crores including two new ropeway projects connecting Gaurikund to Kedarnath and Govindghat to Hemkund Sahib: Prime Minister's Office pic.twitter.com/FvIghPn6PN
— ANI (@ANI) October 18, 2022
जानकारी के लिए बता दें, बीते गुरुवार को केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई। पीएम मोदी के दौरे से पहले अधिकारी धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कड़ाके की सर्दी और बर्फ़बारी के बीच पहुंचे।
#WATCH | Uttarakhand: Kedarnath receives fresh spell of snowfall. pic.twitter.com/MmVkXUx0yI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 20, 2022
केदारनाथ में हो रही भारी बर्फ़बारी के बीच केदार घाटी की रौनक देखते ही बनती है। बर्फबारी के बीच ही बड़ी संख्या में धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। वहीं, मौसम खराब होने से केदारनाथ धाम में आज हैलीकॉप्टर सेवा बंद रही। तीर्थयात्री बर्फबारी के बीच गौरीकुंड से पैदल ही केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पूर्व गुरुवार को मौसम का मिजाज खराब ही रहा। हालाँकि, प्रातः आसमान साफ रहा और धूप खिली रही, लेकिन सुबह नौ बजे से आसमान में घने बादल छाने लगे, जिससे चारों तरफ रोशनी कम हो गई।
इसके बाद केदार घाटी में 11 बजे से बर्फबारी होने लगी, जो देर शाम तक होती रही। केदारनाथ धाम में उपस्थित जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी, कि पीएम मोदी के स्वागत व कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। लेकिन खराब मौसम के कारण अंतिम समय की व्यवस्थाएं बनाने में दुश्वारियां हो रही है।
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से केदारनाथ मंदिर को 20 कुंतल फूलों से सजाया गया है। इसके साथ ही मंदिर परिसर समेत केदारपुरी क्षेत्र में साफ-सफाई की गई है। पीएम के स्वागत के लिए मंदिर के चारों तरफ रेड कार्पेट बिछाया जाएगा। मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस दौरान गेंदा व अन्य फूलों के साथ ही आम, पीपल की पत्तियों की माला बनाई गई है।