टी-20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड पर पांच विकेट की आसान जीत से टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बता दें, जिम्बाब्वे ने सुपर-12 के लिए पहली बार क्वालिफाई किया है। जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया के ग्रुप में एंट्री मारी है। जिम्बाब्वे की के तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवरों में एक मेडन और 14 रन देकर दो विकेट झटके।
Result
Scotland vs Zimbabwe, 12th Match, First Round Group B
ICC Men's T20 World CupSCOT 132/6
ZIM 133/5
Zimbabwe won by 5 wickets (with 9 balls remaining)Click here to view more @espncricinfo : https://t.co/yA9ZSfpgIy
— nunu madzande (@emadzande) October 21, 2022
उल्लेखनीय है, कि टेंडाई चतारा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे स्कॉटलैंड को छह विकेट पर 132 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहा। इसके साथ टेंडाई चतारा जिम्बाब्वे के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। वहीं तेज गेंदबाज रिचर्ड एनगारावा 28 रन देकर दो विकेट झटके।
जिम्बाब्वे ने सिंकदर रजा के 23 गेंद में 40 रन और कप्तान क्रेग इरविन के 54 गेंद में 58 रन की बदौलत 18.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें, जिम्बाब्वे ने दो ओवर के अंदर सात रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान इरविन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
स्कॉटलैंड पर इस जीत के बाद ग्रुप बी में जिम्बाब्वे का शीर्ष स्थान सुनिश्चित हो गया, जिससे टीम सुपर-12 के ग्रुप दो में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड के साथ शामिल हो गई है। वहीं हार के बाद स्कॉटलैंड का टी-20 वर्ल्ड कप अभियान भी खत्म हो गया है।