देवभूमि उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित अन्य मंदिरों में मंगलवार (25 अक्तूबर 2022) को श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे। उल्लेखनीय है, कि सूर्य ग्रहण के कारण चारधाम के कपाट बंद रखने का फैसला किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रातः तड़के चार बज कर 26 मिनट पर धामों में कपाट बंद हो जाएंगे और शाम साढ़े पांच बजे बाद कपाट खोले जायेंगे।
श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, सूर्य ग्रहण पर 25 अक्तूबर को 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाएगा, इसके चलते बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर समेत अन्य छोटे-बड़े मंदिर बंद रहेंगे। शाम को पांच बजकर 32 मिनट तक ग्रहण काल रहेगा, जिसके बाद ही मंदिर के कपाट खुलेंगे।
The doors of Kedarnath and Badrinath Temples will remain closed on October 25 on solar eclipse. Pujas will be performed after the eclipse, in the evening: Chief Administrative Officer, Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee pic.twitter.com/NMqdwriFJn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2022
जानकारी के लिए बता दें, ग्रहण काल कि अवधि के दौरान मंदिरों में दर्शन, पूजन, आरती नहीं वर्जित रहती है। आगामी 19 नवंबर को बद्रीनाथ, 27 अक्तूबर को केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो रहे है, जबकि 26 अक्तूबर को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो रहे है। बता दें, अब तक चारधामों में 44 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके है।