उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इनदिनों पुलिस थाने के बाहर हठयोग को लेकर सुर्खियों में है। उल्लेखनीय है, कि हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाने के बाहर हरीश रावत का धोती (लुंगी) पहने एक ही स्थान पर खड़े होकर वॉक करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है, कि शनिवार (22 अक्टूबर 2022) कि सुबह हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाने के सामने का नजारा कुछ और ही था। बहादराबाद थाने के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी बेटी हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार रातभर थाने में धरने पर बैठे रहे, और रात थाना परिसर में लगे टेंट में गुजारी।
#WATCH उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेटी अनुपमा रावत और कार्यकर्ताओं के साथ शक्रवार को रातभर थाने में धरने पर बैठे रहे। शनिवार सुबह उठकर हरीश रावत ने थाने में ही व्यायाम किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/43PxqZNjEN
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 22, 2022
दरअसल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत बेटी अनुपमा के साथ गुरुवार से चल रहे धरना प्रदर्शन में शुक्रवार को शामिल हुए थे। हरीश रावत की बेटी हरिद्वार ग्रामीण की विधायक अनुपमा रावत का आरोप है, कि राजनीतिक साजिश के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किये गए है। अनुपमा रावत प्रशासन से इन मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रही है।
इस मांग के समर्थन में अनुपमा के पिता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी धरने पर इस हठ के साथ बैठ गए है, कि जब तक मुकदमें वापस नहीं लिए जाते, वे अपने स्थान पर डटे रहेंगे। अब उनका दिन और रात पुलिस थाने के प्रवेश द्वार के बाहर व्यतीत हो रहा है। हरीश रावत ने थाने के परिसर में अपना बिस्तर लगा दिया है।
इसी क्रम में हरीश रावत सुबह उठकर थाने के मुख्य गेट के बाहर ही योग अभ्यास आदि कर रहे है। ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल भी हुआ। इस वीडियो की राजनितिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है।