मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को काशीपुर से खटीमा स्थित अपने आवास नगरा तराई पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा मुख्य बाजार में मिट्टी के दियों की दुकान देख काफिला रुकवा कर हाथ से बने मिट्टी के दीयों की खरीददारी की। सीएम धामी ने पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान के अनुरूप ‘वोकल फॉर लोकल’ के महाअभियान को बढ़ावा देता छोटा सा योगदान बताया।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami buys earthen lamps from a local potter in Khatima ahead of Diwali pic.twitter.com/49MpEM3545
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिकों से भी वोकल फॉर लोकल अभियान को साकार करने की अपील करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने कहा, कि मिट्टी से बने दीयों एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना एक कुम्हार के घर को आर्थिक रूप से मजबूत करता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से इस दिवाली को अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को खरीदने का आग्रह किया।