200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस बीते शनिवार (22 अक्टूबर, 2022) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई। इस मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन की जमानत याचिका पर सख्त विरोध दर्ज करते हुए कहा, कि जैकलीन देश छोड़कर भागने की फिराक में थी। साथ ही कहा, जैकलीन ने कभी भी जाँच में सहयोग नहीं किया और सबूतों से छेड़छाड़ की है। हालाँकि, इसके बावजूद भी कोर्ट ने जैकलीन की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा, कि जैकलीन कोई साधारण महिला नहीं है, बल्कि एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री है, जिसके पास अकूत संपत्ति और पैसा है और उनकी पहुंच और प्रभाव बेहद उच्च है, इसलिए जैकलीन साक्ष्यों और गवाहों को नुकसान पहुँचाकर जाँच को प्रभावित कर सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट में यह भी कहा है कि जैकलीन ने देश छोड़कर भागने की भी योजना बना रही थी। हालाँकि, उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया था, जिसके बाद वह भागने में सफल नहीं हो पाईं। ईडी ने कहा, कि जैकलीन फर्नांडिस ने कभी भी जाँच में सहयोग नहीं किया। साथ ही अभिनेत्री ने अपने मोबाइल से कुछ सबूत भी डिलीट किए थे।
Money Laundering केस में ED का बड़ा आरोप, देश छोड़ने की फिराक में थी Jacqueline | ED |#jacquelinefernandez #ed #bollywood #Inkhabar pic.twitter.com/EGz5bqXFLP
— InKhabar (@Inkhabar) October 23, 2022
ईडी ने कोर्ट में जानकारी दी, कि महाठग सुकेश चन्द्रशेखर से मुलाकात के दस दिनों के अंदर ही जैकलीन को उसके आपराधिक इतिहास के बारे में पता चल गया था, लेकिन, फिर भी अभिनेत्री ने सुकेश से दूरी नहीं बनाई। बता दें, कि 215 करोड़ की महाठगी के इस मामले में ईडी जैकलीन फर्नांडिस पर लगातार शिकंजा कस रही है। ईडी जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है। जैकलीन ने यह रकम फिक्स डिपॉजिट के रूप में अपने पास रखी हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकेश ने जैकलीन की माँ को बेहद महँगी मासेराती और पॉर्श कार, बहन को 1.50 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.20 करोड़ रुपए) लोन के रूप में दिए थे। वहीं, जैकलीन के भाई को भी 15 लाख रुपए भी दिए गए थे। बता दें, जैकलीन की बहन अमेरिका में जबकि भाई ऑस्ट्रेलिया में रहता है।
इसके साथ ही ठग सुकेश ने जैकलीन को डिजाइनर गुच्ची, चैनल एवं वाईएसएल बिर्किन के महँगे बैग व महँगे झुमके उपहार में दिए थे। इसके अलावा सुकेश ने जैकलीन को BMW (5) और मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की थी। हालाँकि, जैकलीन फर्नांडिस ने यह दावा किया है, उसने कई सारे गिफ्ट सुकेश चन्द्रशेखर को लौटा दी थी। बता दें, इस मामले फिलहाल ठग सुकेश चन्द्रशेखर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।