मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने सोमवार (24 अक्टूबर 2022) को देहरादून बद्रीपुर स्थित ‘अपना घर ‘ बाल महिला उत्थान समिति के कार्यक्रम में अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी को अपने बीच देखकर सभी बच्चे बेहद उत्साहित दिखे।
Uttarakhand CM Pushkar S Dhami visits & interacts with orphans & destitute children for a Diwali Milan program in Dehradun
Says, "The children are being nurtured well. I pray that they grow well in their lives& that we're able to help them in future. I wish them a happy Diwali." pic.twitter.com/Kv6uKs9Yv9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 24, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अपना घर’ में रह रहे बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं बच्चों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का जायजा भी लिया। सीएम धामी ने अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए कार्य कर रही बाल महिला उत्थान समिति के सदस्यों का इस सराहनीय कार्य के लिए आभार भी व्यक्त किया।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को समान अवसर प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। जिसके दृष्टिगत राज्य सरकार इन बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने हेतु हर संभव सहयोग दे रही है।”
प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को समान अवसर प्रदान करना हमारा कर्तव्य है जिसके दृष्टिगत राज्य सरकार इन बच्चों का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने हेतु हर संभव सहयोग दे रही है। pic.twitter.com/Q5NxaqQ6zu
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, कि आज बच्चों के बीच आकर उनकी बचपन की यादें ताजा हुई है। सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सीएम धामी ने कहा, राज्य सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए हर संभव मदद की जाएगी।