ऐतिहासिक वित्तीय संकटों में जूझ रहे ब्रिटेन के अगले पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) होंगे। सोमवार (24 अक्टूबर 2022) को सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने उन्हें अपना शीर्ष नेता चुन लिया। अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को लेकर वे बेहद मुखर रहने वाले ऋषि सुनक की भगवत गीता में गहरी आस्था है। बतौर सांसद उन्होंने गीता की ही शपथ ली थी। ऋषि सुनक सनातन हिन्दू धर्म के अनुयायी है, और अपने धार्मिक विश्वास को बिना संकोच व्यक्त करते है।
Britain's Conservative Party leader #RishiSunak becomes the Prime Minister of the United Kingdom. pic.twitter.com/nC39dzX7gd
— ANI (@ANI) October 24, 2022
उल्लेखनीय है, कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले व्यक्ति है, जो ब्रिटेन के पीएम तक पहुंचे है। ऋषि सुनक कुछ सप्ताह पहले लिज ट्रस से पीएम पद की रेस हार गए थे। हालाँकि शानदार सियासी वापसी करते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे। कंजरवेटिव पार्टी में पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए 100 सांसदों का समर्थन जरूरी था, लेकिन पेनी मोर्डेंट चुनाव में खड़े होने के लिए जरुरी सांसदों का समर्थन जुटाने में असफल रही।
#WATCH | The United Kingdom's PM-designate #RishiSunak arrives at 10 Downing Street in London.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/m8dNGDN76P
— ANI (@ANI) October 24, 2022
वहीं, बोरिस जॉनसन पहले ही उम्मीदवारी की रेस से अपने कदम पीछे खींच चुके थे। इन परिस्थितियों में ऋषि सुनक के ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया। कुछ महीनों पहले तक बोरिस जॉनसन कैबिनेट में वित्तमंत्री रह चुके ऋषि सुनक आज टैक्स-कटौती के लुभावने वादों के बजाय महंगाई को कम करने और अर्थव्यवस्था को बेहतर स्थिति में लाने की अपनी कुशल रणनीतिक की बदौलत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है।
ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने वाले ऋषि सुनक ने संसद में भगवद गीता को साक्षी मानकर यॉर्कशायर से सांसद के रूप में शपथ ली थी। ऐसा करने वाले ऋषि ब्रिटेन के पहले सांसद थे। ब्रिटेन की सत्ता के शीर्ष पर बैठने वाले सुनक पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी है। ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब से थे और 1960 के दशक में वे पूर्वी अफ्रीका से पलायन कर ब्रिटेन आ गए थे।
#BREAKING: Britain's Conservative Party leader #RishiSunak becomes the next Prime Minister of the United Kingdom. On Diwali, Britain gets the very first Indian origin Prime Minister. pic.twitter.com/mtMwESe0D6
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 24, 2022
ऋषि सुनक के माता-पिता दोनों भारतीय मूल के है। सुनक के पिता यशवीर सुनक डॉक्टर और उनकी माता उषा सुनक एक केमिस्ट की दुकान चलाती थी। ऋषि सुनक ने इंफोसिस प्रमुख नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। उनकी दो बेटियों का नाम कृष्णा और अनुष्का है। ऑक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करने से पहले सुनक एक भारतीय रेस्तरां में वेटर के तौर पर काम करते थे। अंग्रेजी के अलावा ऋषि हिंदी और पंजाबी भाषा भी जानते है।