उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित एक दोपहिया वाहन शोरूम में उस समय वहां मौजूद सभी लोग चकरा गए, जब एक युवक स्कूटी खरीदने के लिए एक सिक्कों से भरा थैला लेकर स्कूटी खरीदने के लिए पंहुचा। युवक के थैले में पूरे 50 हजार के सिक्के थे। युवक ने बताया, कि एक लंबे वक्त से उसकी ख्वाहिश स्कूटी खरीदने की थी, जिसके लिए काफी वक्त से पैसे जमा कर रहा था।
गौरतलब है, कि धनतेरस के अवसर पर जब 50 हजार रुपये के चिल्लर लेकर एक युवक दोपहिया वाहन शोरूम में स्कूटी लेने पहुंचा, तो बैग में भरे 10-10 रुपये के 50,000 सिक्के देखकर शोरूम के कर्मचारी अचंभित हो गए। लगभग एक घंटे से भी ज्यादा वक्त कर्मचारियों को सिक्के गिनने में लगा। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय भी बना हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा।
उत्तराखंड के रुद्रपुर में 10-10 के सिक्के लेकर 50,000 की स्कूटी लेने पहुंचा युवक 🤗 pic.twitter.com/bkZv28wvzA
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) October 28, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिव नगर निवासी आकाश गुम्बर ने बताया, कि धनतेरस पर्व में उन्हें एक स्कूटी खरीदनी थी। काफी लंबे समय से वह एक-एक पैसे जोड़ रहा था। कुल 50 हजार रुपये होने पर उन्होंने स्कूटी खरीदने का मन बनाया। हालाँकि शोरूम में जैसे ही आकाश ने थैला खोला, तो कर्मचारी और आसपास मौजूद सभी लोगों की नजरें इसी पर टिक गई। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था, कि स्कूटी खरीदने के लिए कोई इतनी मात्रा में चिल्लर लेकर शो रूम पहुंच सकता है।
रूद्रपुर स्थित संजय टीवीएस के विनोद गक्खड़ ने मीडिया को जानकारी दी, कि युवक 50 हजार रुपये के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा था। कर्मचारियों ने रुपये गिनकर स्कूटी फाइनेंस कर दी है।