मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (1 नवंबर 2022) को हल्द्वानी स्थित एचएमटी फैक्टरी का स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम धामी ने कहा, कि संबंधित स्थल के बेहतर इस्तेमाल के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इस दौरान एचएमटी के पूर्व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।
Uttarakhand | CM PS Dhami inspected the land of HMT factory at Ranibagh, Haldwani
We were trying to get this land for a long time. We're analysing & seeing that the best kind of work is done here: CM on Centre's recent transfer of 45.33 acre HMT land to the Uttarakhand govt pic.twitter.com/GjvmYUImFQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022
उल्लेखनीय है, कि हाल ही में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने रानीबाग और हल्द्वानी स्थित एचएमटी की बहुप्रतिक्षित 45.33 एकड़ भूमि 72 करोड़ दो लाख 10 हजार रुपये की रिजर्व प्राइज पर उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित की थी। प्रदेश सरकार कई वर्षों से भूमि प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध कर रही थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि इस परिसर के बेहतर उपयोग के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दे दिए है, जोकि निकट भविष्य में उत्तराखण्ड के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस परिसर के बेहतर उपयोग के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दे दिए है जोकि निकट भविष्य में उत्तराखण्ड के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। pic.twitter.com/qYFBXTh1EN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 1, 2022
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, एचएमटी की भूमि पर प्रदेश सरकार मिनी सिडकुल का निर्माण कर सकती है। राज्य में बड़ी संख्या में उद्यमी निवेश करने के इच्छुक है, लेकिन सरकार के समक्ष उद्योगों के लिए भूमि की व्यवस्था करना बहुत बड़ी चुनौती है। अब वह सेवा और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित कर सकती है।