उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इस इलाके में एक बंदर शराबियों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। उसे शराब की इतनी बुरी लत है, कि ठेका खुलते ही वह उसके बाहर खड़ा हो जाता है, और लोगों के हाथों से शराब छीनकर उसे पी जाता है। बंदर की वजह से ठेके पर शराब खरीदने वाले बेहद खौफ में है।
सोशल मीडिया पर बंदर का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। आबकारी अधिकारियों ने ठेके के पास से बंदर को भागने के लिए वन विभाग से सहायता माँगी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मामला दीनशाह गौरा ब्लाक के अचलगंज का बताया जा रहा है। इस इलाके में बियर का एक ठेका है, जहाँ पिछले एक महीने से एक बंदर ने शराब पीने वालों को खासा परेशान कर रखा है। बताया जा रहा है, कि बंदर को बियर पीने की इतनी बुरी लत है, कि वह ठेका खुलते ही दुकान के बाहर बैठ जाता है, और वहाँ पर आने-जाने वालों पर अपनी पैनी नजर रखता है।
इसके बाद मौका मिलते ही वह ग्राहकों से उनकी बियर छीनकर उन्हें अपने पीछे दौड़ाता है और फिर कुछ दूरी पर जाकर बियर पी जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सोमवार (31 अक्टूबर, 2022) का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है, कि बंदर कैसे बियर पी रहा है और स्थानीय निवासी उसका वीडियो बना रहे है।
#उत्तरप्रदेश के रायबरेली के एक अनोखे बंदर का #वीडियोवायरल हो रहा है जो कि बियर का शौक़ीन और दिलचस्प बात यह है कि लत इतनी बुरी लगी है बंदर को कि लोगों से छीन कर पी जाता है बियर.. देखें पूरा वीडियो pic.twitter.com/OfS3ABOwkT
— Journalist Prashant Tripathi (@prashant8009) October 31, 2022
बियर के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन श्याम सुंदर ने बताया, “हम इस बंदर से बेहद परेशान हैं। वह न सिर्फ ग्राहकों से शराब छीन लेता है, बल्कि कई बार दुकान के अंदर रखी बोतलों को भी नुकसान पहुँचता है। हम जब उसे भगाने का प्रयास करते है, तो वह हमें काटने के लिए दौड़ता है।”
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस मामले को लेकर आबकारी अधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी, कि बंदर ठेके के नजदीक रहता है, जिसकी वजह से ठेकेदारों की बिक्री पर भी असर पड़ रहा है। विभाग को इसकी शिकायत मिली है। वन विभाग से सहायता माँगी गई है, ताकि बंदर को ठेके के पास से हटाया जा सके।