टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। टीम इंडिया ने एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे।
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए। इसके जवाब में बारिश के चलते बांग्लादेश की टीम को 16 ओवर में 151 रन बनाने थे, लेकिन वह 145 रन ही बना सकी।
मैच के दौरान बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की जरुरत थी। अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में 14 रन ही दिए। नुरूल हसन सोहान ने एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच को अंतिम गेंद तक पहुंचाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। विराट कोहली को उनकी नाबाद 64 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
उल्लेखनीय है, कि डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश भारत ने 17 रन आगे था। अगर मैच में बारिश होती, तो टीम इंडिया डकवर्थ लुईस नियम के तहत 17 रन से हार जाती। इस दौरान सभी भारतीय प्रशंसक ये प्रार्थना कर रहे थे, कि किसी भी प्रकार बारिश रुक जाए। इसके बाद लगभग एक घंटे बाद बारिश रुकी और वह टीम इंडिया के लिए चमत्कार बनकर आई।
बारिश से पहले जहां बांग्लादेश की टीम जीत रही थी, बारिश के बाद टीम इंडिया ने मैच जबरदस्त वापसी की। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार, बांग्लादेश को 16 ओवर में जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य मिला था। उसने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए थे। ऐसे में उसे अब नौ ओवर में 85 रनों की और जरुरत थी। तब बांग्लादेश के हाथों में 10 विकेट थे, लेकिन टीम इंडिया ने वापसी कर मैच का रुख पलट दिया।
Many congratulations India on a wonderful win. At the rain break, it was firmly Bangladesh’s game but the bowlers fought back brilliantly and the fielding was special. #IndvsBAN pic.twitter.com/9ukfS3IBem
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 2, 2022
इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप-दो के अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत के अब चार मैचों में छह अंक हैं। टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका पांच अंकों के साथ दूसरे। बांग्लादेश चार अंकों के साथ तीसरे और पाकिस्तान दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है।