माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क लगातार अपने बयानों और ट्वीट्स के जरिए ना सिर्फ ट्विटर यूजर्स बल्कि ट्विटर के कर्मचारियों पर भी प्रेशर बनाए हुए है। इसी क्रम में ट्विटर मुख्यालय से एक तस्वीर सामने आई है, जिसके आते ही नई बहस ने जन्म ले लिया है। यह तस्वीर ट्विटर के ऑफिस की बताई जा रही है। इस तस्वीर में एक महिला कर्मचारी ऑफिस में ही सोती हुई नजर आ रही है।
ट्विटर पर एवन नामक एक यूजर ने ट्विटर के एक कर्मचारी ने यह तस्वीर ट्ववीट की है। इस ट्वीट में बताया गया है, कि अत्यधिक वर्क लोड की वजह से कर्मचारी कंपनी में ही सो रहे है। बता दें, एलन मस्क पहले ही ट्विटर की कार्य प्रणाली में कई बड़े बदलाव के संकेत दे चुके है। इसके साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को इसके लिए डेडलाइन भी दी है।
हाल ही में एलन मस्क ने कहा था, कि कर्मचारियों को सप्ताह के सातों दिन और रोज 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना होगा, वरना उनको अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ेगा। फिलहाल अब ट्विटर ऑफिस के फर्श पर सोए एक कर्मचारी की तस्वीर वायरल हो रही है।
When you need something from your boss at elon twitter pic.twitter.com/hfArXl5NiL
— evan (@evanstnlyjones) November 2, 2022
उल्लेखनीय है, कि इस सब की शुरुआत तब हुई, जब एलन मस्क ने ट्विटर पर लगभग 3,700 कर्मचारियों या 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छटनी का ऐलान किया था। इस वायरल तस्वीर से अब यही अनुमान लगाया जा रहा है, कि कर्मचारी काम पूरा करने के लिए और अपनी नौकरी बचाने के दवाब में ऑफिस के फर्श को ही अपना बिस्तर समझकर सो रहे है।