टेनिस के महान खिलाड़ियों में से एक आंद्रे अगासी ने शुक्रवार (4 नवंबर 2022) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। 8 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट और ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता आंद्रे अगासी ने सीएम धामी के समक्ष उत्तराखंड में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में पूर्व टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी से शिष्टाचार भेंट के दौरान अगासी द्वारा संचालित आंद्रे अगासी फाउंडेशन के उत्तराखंड में कार्य करने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने टेनिस खिलाड़ी की पेशकश की सराहना करते हुए उनके फाउंडेशन का उत्तराखंड में स्वागत किया।
आज मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में विश्व प्रसिद्ध अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी @AndreAgassi जी ने भेंट की। इस अवसर पर अगासी जी द्वारा संचालित "आन्द्रे अगासी फाउंडेशन" के उत्तराखण्ड में कार्य करने को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई। pic.twitter.com/1XZajP5K17
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि यदि फाउंडेशन राज्य के सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए इच्छुक है, तो इससे राज्य को सहायता मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शीघ्र ही आंद्रे अगासी फाउंडेशन राज्य सरकार के समक्ष बिंदुवार अपनी कार्ययोजना का प्रस्ताव पेश कर सकता है।