टीम इंडिया ने तूफानी अंदाज में जिम्बाब्वे को 71 रनों से शिकस्त दी है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप-2 की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत अब सेमीफाइनल-2 में इंग्लैंड के विरुद्ध एडिलेड में खेलेगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार जीत से टीम इंडिया ने यह जता दिया है, कि वह किसी भी टीम को हल्के में लेने के मूड में नहीं है।
उल्लेखनीय है, कि सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त फॉर्म को मेलबर्न में भी जारी रखा। सूर्यकुमार ने जिम्वाब्बे के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के ठोंकते हुए नाबाद 61 रनों कि शानदार पारी खेली। वहीं भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे पर पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी। सूर्यकुमार और केएल राहुल ने मैच में बल्ले से कमाल दिखाया, अश्विन, शमी और अर्शदीप की तिकड़ी ने खतरनाक गेंदबाजी की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का नियंत्रण किया और जिम्बाब्वे को 187 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। केएल राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली।
All-round India bundle out Zimbabwe for 115 to clinch 71-run win, to face England in semi-finals
Read @ANI Story | https://t.co/4hlDArY9aA#SuryakumarYadav #T20WorldCup #INDvsZIM #TeamIndia pic.twitter.com/pNV709CsqV
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2022
जिम्बाब्वे की तरफ से रेयान बर्ल ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट लिया।
टी-20 के सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की पहले नंबर की टीम ग्रुप-2 की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगी। इसी प्रकार ग्रुप-1 की दूसरे नंबर की टीम का मुकाबला ग्रुप-2 की पहले नंबर की टीम से होगा। टीम इंडिया ग्रुप-2 में पहले नंबर पर रही। अब सेमीफाइनल में भारत का इंग्लैंड से 10 नवंबर को मुकाबला होगा, जो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा।
वहीं टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर को खेला जायेगा। न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-1 में पहले स्थान पर रही। पाकिस्तान ने ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है।