कुछ दिनों पहले हल्द्वानी जनपद में हुई राज्य पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, एक मजदूर ने लूट के उद्देश्य से हथौड़े के वार से महिला की हत्या की थी। किच्छा ऊधमसिंह नगर निवासी आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
सोमवार को बहुउद्देशीय भवन में डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने हत्याकांड का खुलासा किया। मामले का खुलासा करने वाली टीम को डीजीपी अशोक कुमार द्वारा एक लाख रुपये, डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा 50 हजार, एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा 25 हजार, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत द्वारा 21 हजार और महापौर जोगेंद्र रौतेला ने 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
विगत दिनों हल्द्वानी में हुई आरक्षी की पत्नी की हत्या के आरोपी को #UttarakhandPolice ने किच्छा से गिरफ्तार कर भेजा जेल। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद। श्री @AshokKumar_IPS DGP Sir ने टीम के लिए की ₹1,00,000 के पुरस्कार की घोषणा।#UKPoliceFightsCrime pic.twitter.com/2iOMfYomaX
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) November 7, 2022
डीआईजी द्वारा मामले में जानकारी दी गई, कि मुखानी थाने के ठीक सामने कालिका कॉलोनी में बीते गुरुवार को पुलिस कर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या हुई थी। जिसके बाद से पुलिस की तीन टीमें हत्यारोपी की खोजबीन में जुटी थी। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने आसपास के स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के साथ ही मुखानी और अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
मामले की जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई, कि ग्रिल लगाने का काम करने वाला मजदूर अशरफ उर्फ भूरा (39) पुत्र अब्दुल नवी निवासी किच्छा ऊधमसिंह नगर गुरुवार दोपहर लगभग 11:30 बजे लूट के उद्देश्य से पुलिसकर्मी के घर में घुसा था। ममता के बीच में आने पर हथौड़े से वार कर दिया, जिससे ममता की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
महिला की हत्या करने के बाद आरोपी अशरफ लॉकर से ज्वेलरी और तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को किच्छा में नई बस्ती नूरी मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की है।