ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार (9 नवंबर 2022) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने से टीम इंडिया के चैंपियन बनने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि टीम इंडिया को फिलहाल फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना होगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को चार विकेट पर 152 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने 35 गेंद में नाबाद 53 और कप्तान केन विलियमसन ने 42 गेंद में 46 रन बनाकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया।
अपने ग्रुप में बेहद निम्न स्तरीय प्रदर्शन के बाद किस्मत के सहारे सेमीफाइनल तक पहुंची पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर इस जीत की नींव रखी। बाबर आजम 52 गेंदों पर 53 रन बना कर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। वो भी बोल्ट का शिकार बने। वहीं न्यूजीलैंड ने बेहद खराब फील्डिंग की और रिव्यूज भी गँवा दिए।
T20 WC: Azam, Rizwan find form, help Pakistan storm into final after 7 wicket win over New Zealand in first SF
Read @ANI Story | https://t.co/3PXV8heEef#T20WorldCup #NZvsPAK #cricket #PAKvsNZ pic.twitter.com/lf9TLjbmHY
— ANI Digital (@ani_digital) November 9, 2022
उल्लेखनीय है, कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारत का मुकाबला गुरुवार 10 नंवबर को इंग्लैंड से एडिलेड ओवल के मैदान में होगा। विजेता टीम 13 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में भिड़ेगी। बता दें, कि भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम अभी तक एक – एक बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है।
वहीं भारत से सेमीफाइनल में भिड़ने से पहले इंग्लैंड के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने कहा, कि वो टी-20 विश्व कप का फाइनल मैच भारत बनाम पाकिस्तान नहीं देखना चाहते। बटलर ने कहा, कि ऐसा ना हो, इसके लिए वो अपना सब कुछ लगा देंगे। उन्होंने भारतीय टीम और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी प्रशंसा की।