ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर शर्मनाक प्रदर्शन के बदौलत खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल के मुकाबले में भारत को बुरी तरह पटखनी दे दी है। एडिलेड के मैदान में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारने से शुरूआत की और मैच हार कर इसका अंत किया।
इंग्लैंड के विरुद्ध टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहद निम्न स्तरीय रही, जिसके चलते भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस महत्वपूर्ण मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों ऐसा पटक- पटककर धोया, कि भारतीय बॉलर्स ने अपने घुटने टेक दिए।
T20 WC: England thrash India by 10 wickets, set up summit clash with Pakistan
Read @ANI Story |https://t.co/LYNyGHrS9n#ICCT20WorldCup #INDvsENG #Semifinal pic.twitter.com/IV6i9tgMJ4
— ANI Digital (@ani_digital) November 10, 2022
इंग्लैंड ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की है, सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड ने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही आसानी से प्राप्त कर लिया। भारत के 168 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। भारत के छह में से चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए।
टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और केएल राहुल 5 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। भारतीय बल्लेबाजों के अंदर इंग्लैंड के गेंदबाजों का इतना खौफ व्याप्त था, कि पहले दस ओवर में भारत ने सिर्फ 62 रन बनाये। सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनाना साबित करता है, कि टीम इंडिया के हौसले कितने पस्त थे।
वहीं हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद में 63 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 168 रनो के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंतिम के चार ओवर में भारत ने 58 रन बनाए। उल्लेखनीय है, कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में चौथी बार पहुंची थी और दूसरी बार उसे हार झेलनी पड़ी है। फाइनल मैच अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।