आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) के लिए शुक्रवार (11 सितंबर 2022) को 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। आप पार्टी के इस स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का भी नाम भी शामिल है। बता दें, पूर्व मंत्री गौतम हिंदुओं के धर्मांतरण वाले कार्यक्रम में शामिल हुए थे और हिंदू विरोधी शपथ लेते हुए नजर आये थे।
सोशल मीडिया पर धर्मांतरण कार्यक्रम की वीडियो सामने आने के बाद राजेंद्र पाल को भारी विरोध हुआ था, जिसके कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब स्टार प्रचारकों की सूची के 22वें नंबर पर उनका नाम नजर आ रहा है।
Aam Aadmi Party releases a list of 30 star campaigners for Delhi Municipal Corporation elections. AAP's Rajendra Pal Gautam, who resigned as minister over his presence at a religious conversion event, features in the list. pic.twitter.com/RrGVRePJXj
— ANI (@ANI) November 11, 2022
स्टार प्रचारकों की सूची में शराब घोटाले में लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में फँसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पत्रकार को गाली देने के कारण अदालत से सजा भुगत चुके पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह का भी नाम शामिल है।
दिल्ली भाजपा के युवा नेता कपिल मिश्रा ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, “हिंदुओं को गाली देने वाले राजेंद्र पाल गौतम को केजरीवाल ने बनाया “स्टार प्रचारक”, हिंदुओं के धर्म परिवर्तन का टारगेट बनाकर चलने वाले को दिल्ली MCD चुनाव का स्टार प्रचारक घोषित किया।”
हिंदुओं को गाली देने वाले राजेंद्र पाल गौतम को केजरीवाल ने बनाया “स्टार प्रचारक”
हिंदुओं के धर्म परिवर्तन का टारगेट बनाकर चलने वाले को दिल्ली MCD चुनाव का स्टार प्रचारक घोषित किया pic.twitter.com/8JcMMS1H2a
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 11, 2022
बता दें, आप नेता राजेंद्र पाल गौतम ने झंडेवालान में आयोजित जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे उसमें 10 हजार हिंदुओं का धर्मांतणरण हुआ था। कार्यक्रम के दौरान शपथ में यह कहते हुए सुना जा सकता था, ”मैं इस बात को नहीं मानता और ना ही मानूँगा, कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे केवल पागलपन और झूठा प्रचार मानता हूँ। मैं श्राद्ध नहीं करूँगा और ना ही पिंडदान करूँगा।”
विवादित शपथ के दौरान कहा गया था, ”मैं ब्राह्मणों द्वारा किसी भी समारोह को करने की मंजूरी नहीं दूँगा। मैं हिंदू धर्म का त्याग करता हूँ, जो मानवता के लिए हानिकारक और उनके विकास में बाधक है, क्योंकि यह असमानता पर आधारित है। मैं बौद्ध धर्म को अपना धर्म स्वीकार करता हूँ।”
कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र पाल गौतम इन आपत्तिजनक लाइनों को दोहराते हुए और मंच साझा करते हुए दिखाई दिए थे। हालाँकि अपनी सफाई में पूर्व मंत्री ने कहा था, कि वो जिस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, वह उनका व्यक्तिगत मामला था, इससे पार्टी का या उनके मंत्री होने का कोई संबंध नहीं है।