मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के अभिनेता शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग एक घण्टे तक रोका गया। इस दौरान शाहरुख और उनके स्टाफ से सख्त पूछताछ की गई। जांच पड़ताल के दौरान कस्टम विभाग ने उनके बैग्स से कुछ महंगी घड़ियों और घड़ियों के कवर बरामद किये। इन घड़ियों की कीमत 18 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। इन घड़ियों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए का टैक्स भरना पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान बीते शुक्रवार (11 नवंबर 2022) देर रात लगभग 1 बजे यूएई के शारजाह से मुंबई लौटे थे। इस दौरान वह अपनी मैनेजर पूजा, बॉडीगार्ड रवि समेत अन्य स्टाफ के साथ थे। एयरपोर्ट के निकासी द्वार से निकलते वक्त कस्टम विभाग ने उन्हें रोक लिया और उनके सामान की जाँच की।
#Bollywood superstar #ShahRukhKhan was stopped at #Mumbai airport for hours after some #Luxury watches were found in his baggage https://t.co/pl0CaXTI4x
— THE WEEK (@TheWeekLive) November 12, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जाँच में कस्टम विभाग को Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी व एप्पल सीरीज की बेशकीमती घडियाँ भी मिली है। इसके अलावा उनके बैग्स से 6 घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले। कस्टम ने इन घड़ियों का मूल्याकंन किया, तो इन पर 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी। जिसके बाद इस पर 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कस्टम ड्यूटी का यह बिल शाहरुख खान के क्रेडिट कार्ड से भरा गया है।
उल्लेखनीय है, कि जाँच के दौरान कस्टम विभाग ने शाहरुख खान और उनकी टीम से लगभग 1 घण्टे तक कड़ी पूछताछ की है। हालाँकि, इसके बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा को एयरपोर्ट से बाहर जाने की मंजूरी दे दी गई, लेकिन शाहरुख के अंगरक्षक रवि और अन्य स्टाफ को रोक कर रखा गया था। सभी जरुरी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद शनिवार (12 नवंबर 2022) की सुबह 8 बजे कस्टम विभाग ने शाहरुख के बॉडीगार्ड सहित अन्य सदस्यों को भी छोड़ दिया था।
गौरतलब है, कि शाहरुख खान सिनेमाई पर्दे पर अंतिम बार साल 2018 में ‘जीरो’ फिल्म में नजर आये थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई थी। वर्तमान में शाहरुख अपनी आगामी फिल्म पठान के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहिम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।