“प्रमुख सेवक,आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत अपने दो दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (13 नवंबर 2022) को सुबह की सैर में अपनी पुरानी स्मृतियों को ताजा किया। इस दौरान सीएम धामी ने सिल्थाम के निकट चाय की एक दुकान में चाय की चुस्कियों का आनंद उठाया। साथ ही सीएम धामी ने पिकनिक पर निकले स्कूली बच्चों से भी उनकी बस में चढ़कर उनसे मुलाकात की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह वन विभाग के चंडाक रूट छोड़कर पिथौरागढ़ बाजार की तरफ सैर के लिए निकले। पिथौरागढ़ नगर में नवीन बोरा की चाय के स्टाल पर पहुंंच कर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया। उन्होंने नवीन की चाय की प्रशंसा भी की।
आज पिथौरागढ़ में प्रातः काल भ्रमण के दौरान नवीन बोरा जी के प्रतिष्ठान पर चाय का आनंद लिया, तभी पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नज़र पड़ी तो उनसे मिलने को मन उत्सुक हो उठा और फिर बस में चढ़कर सभी बच्चों से मिलकर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/kItLr3hplA
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 13, 2022
चाय की चुस्की लेने के दौरान सीएम धामी की नजर शहर के एक पब्लिक स्कूल के बच्चों की बस पर नजर पड़ी, तो वे उनसे मिलने चले गए। बच्चे बस में सवार होकर पिकनिक पर जा रहे थे। सीएम धामी भी बस में चढ़कर स्कूली बच्चों से मुलाकात की और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सुबह की सैर के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मार्ग पर जो भी पुराने परिचित मिले, वह उनसे उनका हालचाल भी पूछते रहे। इसके बाद सीएम धामी ने वन विभाग डाक बंगले में पहुंचकर समस्या लेकर पहुंचे लोगों से मुलाकात की और जनसमस्याएं सुनी।