ऊधमसिंहनगर जनपद में बाल दिवस मनाने किच्छा से नानकमत्ता आए स्कूल बस की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी, कि टक्कर के बाद स्कूल बस सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में में स्कूली छात्रा और एक कर्मचारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए है। सीएम धामी ने घायल छात्राओं का उपचार निशुल्क कराने और मृतकों के परिवार को दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है।
नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं, साथ ही सरकार मृतकों के परिजनों को कुल ₹2 लाख रुपए का मुआवजा व घायलों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाएगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 14, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल बस में लगभग 50 बच्चे सवार बताये जा रहे है। इस भीषण दुर्घटना में कई बच्चों के हाथ पैर टूट गए है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने घायल बच्चों को अपने वाहनों से अस्पताल में पहुंचाया।
Bus accident: One teacher and one student killed, many students injured after school bus overturns in Uttarakhand’s Sitarganj https://t.co/Lr52qeQAdC
— NEWS SAIRAN (@NewsSairan) November 14, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कूल के सात शिक्षकों समेत 58 सवारियों से भरी बस शाम करीब साढ़े चार बजे नानकमत्ता से लौट रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक से बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। स्कूली बस और ट्रक में टक्कर होते ही बस तेजी से सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही चारो तरफ चीख पुकार मच गई। तभी वहां स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना स्थल से बच्चों को निकालाना शुरू किया। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में चौकी थाने से पुलिस कर्मी और एंबुलसें भी मौके पर पहुंच गई। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सितारगंज अस्पताल में बच्चाें को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।