मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क पर स्कूटी से गिरकर चोटिल हुए लड़को को देख अपनी फ्लीट रुकवा दी। इसके बाद सीएम धामी अपने वाहन से नीचे उतरकर सड़क किनारे खड़े लड़को के पास पहुंचे। सीएम धामी ने पुलिस की सहायता से चोटिल बच्चों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मौके पर इस दौरान भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार (17 नवंबर 2022) को देहरादून स्थित वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान से वापसी के दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के निकट स्कूटी सवार दो बच्चे गिर गए। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क पर चोटिल बच्चों को देख अपने काफिले को रुकवाया।
On the spot, the Chief Minister instructed the police officers that the necessary treatment should be made available to them at the earliest. The Chief Minister has appealed to all the people of the state to use helmets while travelling on two-wheelers.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 17, 2022
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चोटिल लड़कों का हाल-चाल जाना और फ्लीट में चल रही पायलट कार से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए, कि चोटिल लड़को को जल्द से जल्द आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाए। सीएम धामी ने स्कूटी से गिर कर चोटिल हुए दोनों लड़कों को भी दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनने की सलाह दी।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की सभी जनता से दुपहिया वाहनों पर यात्रा करते समय हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की है, सीएम धामी ने कहा, कि हेलमेट हमारी ही जिंदगी के लिए जरूरी है। ट्रैफिक नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।