भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया से टी-20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद भारत वापस लौट आए है। बीते बुधवार को विराट कोहली अपनी पत्नी समेत उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। विराट और अनुष्का ने कुमाऊं मंडल स्थित कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आशीर्वाद लिया। बता दें, विराट और अनुष्का की बाबा नीम करौली महाराज में अगाध श्रद्धा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते बुधवार दोपहर बाद 3.30 बजे घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के मैदान पर उतरने पर स्कूली बच्चों ने तालियां बजाकर विराट और उनके परिवार का स्वागत किया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार को अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ कुमाऊं पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मैदान पर उतरा। इसके बाद वह कार से किसी रिजॉर्ट में चले गए।
सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल कुछ तस्वीरों में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड की वादियों में घूमते दिखाई दें रहे है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट और अनुष्का ने कैंची धाम की यात्रा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया।
प्रशंसकों को जैसे इस बात की जानकारी मिली, कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कैंची धाम आये हुए है, तो उन्होंने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया और लोकप्रिय दंपति के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। प्रशंसकों ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिये से शेयर किया।
Virat Kohli with fans at Uttarakhand pic.twitter.com/M9BFj6nTxm
— cric@cgn (@GopichandPavul2) November 17, 2022
उल्लेखनीय है, कि लंबे समय बाद विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी, तो अनुष्का शर्मा ने बाबा नीब करौरी महाराज का धन्यवाद कर सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर की थी।
बता दें, कि हरिद्वार के गांव अंबूवाला स्थित अनंत धाम आश्रम के बाबा अनंत विराट और अनुष्का के आध्यात्मिक गुरु है। विराट और अनुष्का शादी के बाद कई मर्तबा बाबा अनंत के आश्रम आ चुके है। वर्ष 2018 में भी वे गोपनीय दौरे पर दिवाली के अवसर पर अपने गुरु से मिलने हरिद्वार पहुंचे थे।
बाबा नीम करौली बाबा के आश्रम में वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। बाबा के भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार बताते है। एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स भी बाबा के दर्शन के लिए कैची धाम आ चुके है। बाबा के भक्तों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग का नाम भी शामिल है।