विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार (21 नवंबर 2022) का दिन धमाकेदार बल्लेबाजी के नाम रहा। तमिलनाडु के प्रतिभावान क्रिकेटर नारायण जगदीशन ने चिन्नस्वामी स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 506 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड है।
सोमवार को हुए इस मैच में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 277 रनों की पारी खेली, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा प्रथम श्रेणी में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने 15 छक्कों और 25 चौकों की मदद से ये स्कोर बनाया है।
Tamil Nadu's Opener Narayan Jagadeesan sets a new world record for the highest individual score of 277 runs in List A cricket.#VijayHazareTrophy #VijayHazareTrophy2022 #NarayanJagadeeshan #cricketnews pic.twitter.com/TFnaDKvWid
— Cricadium CRICKET (@Cricadium) November 21, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नारायण जगदीशन ने इसके साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार पांच शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। तमिलनाडु ने इस स्कोर की बदौलत 500 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
इस मैच में नारायण जगदीशन के साथ ही साईं सुदर्शन ने भी शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 102 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली। जगदीशन और सुदर्शन के बीच 416 रनों की साझेदारी हुई, जो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप सिद्ध हुई।
नारायण जगदीशन ने साल 2021 में पुडुचेरी के खिलाफ पृथ्वी शॉ के 227 रनों को भी पीछे छोड़ दिया और विजय हजारे ट्रॉफी में किसी व्यक्तिगत बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कोर का नया कीर्तिमान बनाया। 277 रन बनाते हुए जगदीशन ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांचवां शतक लगाने वाले क्रिकेट जगत के पहले बल्लेबाज बन गए है।
जगदीशन ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध खेले गए मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 114, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107, गोवा के खिलाफ 168 और हरियाणा के खिलाफ 128 रन बनाए। नारायण जगदीशन ने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम के लिए करणवीर कौशल द्वारा 132 गेंदों में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।