मंगलवार (22 नवंबर 2022) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंपटी में आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले में पहुंचकर क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इस दौरान सीएम धामी ने दो लाख रुपये अनुदान और कैंपटी को नगर पालिका बनाने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज टिहरी जनपद स्थित कैम्पटी में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक मेले में प्रतिभाग कर मेले के लिए ₹2 लाख देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैम्पटी क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए इसे नगर पालिका बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। pic.twitter.com/Q1gzUSKIsS
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 22, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र में सड़कों का निर्माण और कैंपटी में सिविल भूमि पर बनी दुकानें और आवासीय भवनों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा, कि पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध कैंपटी का सुनियोजित विकास किया जाएगा। सीएम धामी ने भटोली-मंदसू मोटर मार्ग, घंडियाला- सरतली मोटर मार्ग का अवशेष कार्य पूरा करने के लिए जल्द डीपीआर बनाने का आश्वासन दिया।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि ग्राम पंचायत सिया कैंपटी, ग्राम बंग्लों की कांडी और कैंपटी फॉल में सिविल भूमि पर बने व्यवसायिक दुकानें और आवासीय भवनों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। सरकार अपनी धरोहरों के संरक्षण के लिए हर संभव मदद दे रही है।
"मेरा बचपन से ही मेलों से लगाव रहा है। बाल्यकाल में मेले और कौथिग जाने की बड़ी उत्सुकता रहती थी। मेले में हमें सांस्कृतिक पहचान देखने को मिलती है" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/4gUDCMNV0C
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 22, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि कैंपटी क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, कि राज्य में बागवानी और जल विद्युत परियोजनाओं की भी अपार संभावनाएं है। उत्तराखंड को 2025 तक राष्ट्र के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आयोजित चिंतन शिविर में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मंथन चल रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। इस अवसर पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, मसूरी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, डीएम डा. सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर और एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान आदि उपस्थित रहे।