मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (25 नवंबर 2022) को टाइम्स नाउ समिट में कहा, उत्तराखंड राज्य में आगामी 6 माह में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा, कि इस दिशा में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित विशेषज्ञों की समिति कार्य कर रही है, और कमेटी के सुझाव और सिफारिशों के बाद आवश्यक कार्यवाही कर इसे राज्य में लागू कर दिया जाएगा।
टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर गठित कमेटी सभी संबंधित नागरिकों से विचार-विमर्श कर रही है, और जहां तक इसे लागू करने की बात है, तो बहुत जल्द ही यह राज्य में लागू कर दिया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा, कि गोवा के बाद उत्तराखंड राष्ट्र का ऐसा दूसरा प्रदेश होगा, जहां समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किया जायेगा और उम्मीद है, कि आगामी 6 महीने में इसे राज्य में लागू कर दिया जाएगा।
#TNS2022: TIMES NOW SUMMIT के मंच पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी @PadmajaJoshi के सवाल, @pushkardhami LIVE#TimesNowSummit2022 यहां देखें👉https://t.co/7S15exH2av@Herbalifeindia @GEIndia @MygovU pic.twitter.com/qBHThSlkBN
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 25, 2022
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि वर्ष 2025 में राज्य के गठन के 25 साल पूरे हो रहे है। इसके मद्देनजर आगामी तीन वर्षो के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। वहीं आगामी पांच से दस वर्षो के लिए भी रोडमैप तैयार किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा, सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है, कि जो योजना बनाई गई है, वह निचले तबके तक सम्पूर्ण तरीके से लागू हो।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि राज्य सरकार द्वारा तैयार किये जा रहे रोडमैप में रोजगार के नए मौके, पर्वतीय राज्यों से पलायन रोकने के कदम से लेकर विकास योजनाओं और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाने पर रहेगा। सीएम धामी ने कहा, कि अगले कुछ महीनों में कुल 50 हजार सरकारी नौकरियां भी आएंगी। इसके साथ ही चारधाम प्रोजेक्ट की तर्ज पर दूसरे क्षेत्रों में कम लोकप्रिय धार्मिक स्थलों को भी नए प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा।