मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (28 नवंबर 2022) को धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 126.58 करोड़ रुपए की 29 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सीएम धामी ने परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान करने के साथ अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति को इस वर्ष महोत्सव आयोजित करने के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
प्रदेश के प्रत्येक जनपद का विकास कर सर्वश्रेष्ठ प्रदेश की परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु हमारी सरकार पूर्णतः संकल्पित है। pic.twitter.com/6QGqkWbQHO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि इस प्रकार के कार्यक्रम, मेले एवं महोत्सव गांवों को जोड़ने का कार्य करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते है। सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इगास के दिन राजकीय अवकाश घोषित किया गया।
सीएम धामी ने कहा, कि प्रदेश सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है। प्रशासनिक अधिकारियों को सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मूल मंत्र पर कार्य करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि हाल ही में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आयोजित उत्तराखंड @ 25 चिंतन शिविर में प्रदेश के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण मुद्दो पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि देवभूमि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक राष्ट्र के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी राज्यवासियों के सहयोग से उत्तराखंड को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है।