करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म लाइगर (Liger) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले टॉलीवुड अभिनेता विजय देवराकोंडा पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार (30 नवंबर 2022) को विजय देवराकोंडा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष अपनी फिल्म ‘लाइगर’ के लिए मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित जांच के सिलसिले में प्रस्तुत हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता विजय देवराकोंडा ने हैदराबाद स्थित में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में ईडी के अधिकारियों के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। FEMA के नियम के उल्लघन के तहत विजय को ईडी ने तलब किया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय का नाम शामिल बताया जा रहा है।
ED questions actor Vijay Deverakonda over funding of ‘Liger’
Read @ANI Story | https://t.co/TUvfUUQna4
#ED #VijayDeverkonda pic.twitter.com/HYvKoP2kjk— ANI Digital (@ani_digital) November 30, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, लाइगर फिल्म के निर्माण और प्रमोशन में काले धन का इस्तेमाल किया गया था। केंद्रीय एजेंसी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के कथित उल्लंघन की जांच कर रही है। विजय देवराकोंडा से फिल्म के लिए धन के स्रोतों, उनकी फीस और कुख्यात अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन समेत अन्य अभिनेताओं को किए गए भुगतान के बारे में पूछताछ की गई।
उल्लेखनीय है, कि इससे पहले बीते 17 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने लाइगर फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ और निर्माता चार्मी कौर से भी पूछताछ की थी। निर्माता-निर्देशक से अगस्त में रिलीज हिंदी फिल्म ‘लाइगर’ के लिए निवेश के स्रोत के बारे में पूछताछ की गई थी। इस फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
बता दें, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे द्वारा अभिनीत लाइगर फिल्म की अधिकतर शूटिंग लास वेगास में की गई थी। हालांकि बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। इस फिल्म के जरिये विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था।