उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के रामपुर सदर इलाके में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 70 वर्षो में हुए 20 विधानसभा चुनावों के बाद पहली मर्तबा इस इलाके से एक हिंदू विधायक ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामपुर में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने 80964 वोट पाकर प्रचंड जीत दर्ज की है। आकाश सक्सेना का जीत का अंतर 34 हजार से भी अधिक बताया जा रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के मोहम्मद असीम रजा ने उपचुनाव में 47262 वोट हासिल किये है।
आजम खान के गृह जिले रामपुर में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने 33702 वोटों से जीत दर्ज की, सपा के आसिम राजा को हराया. pic.twitter.com/7a007JVraA
— Shubham Tyagi (@Tyagi_G_) December 8, 2022
रामपुर सदर उपचुनाव के परिणाम सामने आने के बाद समाजवादी प्रत्याशी असीम राज खासे बौखलाए हुए नजर आये, और असीम राजा ने अपनी हार का ठीकरा पुलिस के सिर फोड़ा है। मीडिया से बात करते हुए असीम रजा ने कहा, कि रामपुर चुनावों में 70 प्रतिशत वोट लूटे गए है। उन्होंने अपनी खीज उतारते हुए कहा, कि खाकी के लोगों ने डंडो से मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिए।