टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर ईशान किशन ने शनिवार (10 दिसंबर 2022) को बांग्लादेश के विरुद्ध तीसरे वन-डे मुकाबले में सिर्फ 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। किशन ने 160.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छक्के लगाकर 210 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस उपलब्धि के बाद ईशान किशन दुनिया में सबसे तेज डबल सेंचुरी ठोंकने वाले बल्लेबाज बन गए है।
गौरतलब है, कि इससे पूर्व दुनिया में मात्र 7 बल्लेबाज क्रिकेट जगत में दोहरा शतक जड़ चुके थे। इस सूची में तीन भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग शामिल है। अब इसी सूची में युवा बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी जुड़ गया है। 24 वर्षीय बल्लेबाज ईशान किशन ने किस ग्रेल द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों दोहरे शतक को महज 126 गेंदों में पूरा करके यह उपलब्धि हासिल की है।
𝟐𝟎𝟎 𝐑𝐔𝐍𝐒 𝐅𝐎𝐑 𝐈𝐒𝐇𝐀𝐍 𝐊𝐈𝐒𝐇𝐀𝐍 🔥🔥
𝐖𝐡𝐚𝐭 𝐚 𝐬𝐞𝐧𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐝𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐡𝐮𝐧𝐝𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧.
He is the fourth Indian to do so. Take a bow, @ishankishan51 💥💥#BANvIND pic.twitter.com/Mqr2EdJUJv
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
उल्लेखनीय है, कि सबसे तेज दोहरा शतक ठोंकने के साथ ही ईशान किशन ने बांग्लादेश की पिच पर सबसे बड़ी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन के 185 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। इसके साथ ही किशन बांग्लादेश में शतक जमाने वाले 5वें भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, सहवाग और गौतम गंभीर ही ऐसा कारनामा कर पाए है।
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में ईशान की धमाकेदार पारी को देखने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली भी मैदान में भंगड़ा करते हुए नजर आए। दोनों की साझेदारी के दम पर भारत ने पहले 300 से ज्यादा रन बनाए और इसमें से 210 रन अकेले ईशान के है।
Virat Kohli did 'bhangra' after Ishan Kishan scored his double hundred. pic.twitter.com/qihqxFWP5l
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 10, 2022
बेहद अनोखा संयोग है, कि ईशान को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में आई चोट के बाद अचानक टीम 11 में मौका मिला था। जिस तरह शिखर धवन के आउट होने के बाद किशन ने पारी संभाली उसके चौतरफा प्रशंसा हो रही है। हालांकि, अब तक किशन वनडे क्रिकेट के नौ मैचों में कुछ विशेष नहीं कर पाए थे, लेकिन अपने 10वें मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया है। यदि किशन ने अपनी बल्लेबाजी की लय बरकरार रखी, तो 2023 वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत कर सकते है।