बीते शनिवार (10 दिसंबर 2022) को ज्वालापुर, हरिद्वार से चोरी हुए 8 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जांच में ये पता चला है, कि संजय नाम के एक व्यक्ति ने महिलाओं को बच्चा सौंपा था। पुलिस की टीम फिलहाल आरोपित महिलाओं से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरिद्वार में ज्वालापुर स्थित कड़क मोहल्ले से शनिवार को चोरी हुए आठ महीने के बच्चे को तत्काल कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने 36 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया और बच्चे का ₹2.5 लाख में सौदा करने वाले 7 अभियुक्तों (1 पुरुष, 6 महिलाओं) को अग्रिम भुगतान के पचास हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।
ज्वालापुर, हरिद्वार में चोरी हुए 8 माह के बच्चे को तत्काल कार्यवाही करते हुए #UttarakhandPolice ने 36 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया और बच्चे का ₹2.5 लाख में सौदा करने वाले 7 अभियुक्तों (1 पुरुष, 6 महिलाएं) को एडवांस पेमेंट के ₹50,000 के साथ गिरफ्तार किया।#UKPoliceHaiSaath pic.twitter.com/A93KhkjXVP
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) December 11, 2022
गौरतलब है, कि आठ माह अबोध बच्चे के चोरी होने के बाद से पुलिस लगातार 24 घंटे से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने के साथ ही इलाके के चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुटी हुई थी। रविवार की सुबह रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सप्तऋषि इलाके में दो महिलाओं की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई, तो पुलिस ने शक के आधार उन्हें रोककर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान महिलाओं की गोद में एक शिशु भी था। बच्चे का फोटो से मिलान किया गया, तो वह ज्वालापुर से चोरी हुआ आठ महीने का शिवांग निकला। इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई, कि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है।