मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (13 दिसंबर 2022) को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। पीएम मोदी से भेंट के दौरान सीएम धामी ने सशक्त उत्तराखंड @25 के क्रम में प्रदेश सरकार के रोडमैप को साझा किया और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को चंपावत जिले में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की साधना स्थली अद्वैत आश्रम मायावती आगमन हेतु आमंत्रित भी किया।
आज संसद भवन, नई दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। pic.twitter.com/ELPbcaorkg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 13, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट के दौरान देवभूमि उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में तीव्र गति से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी साझा की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से पर्यावरणीय व अन्य वजहों से रुकी 44 जल विद्युत परियोजनाओं की अनुमति के लिए दखल की मांग की।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया, कि प्रधानमंत्री कार्यालय केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, केंद्रीय ऊर्जा और जल संसाधन मंत्रालय की बैठक बुलाकर परियोजनाओं की राह खोलने में सहयोग करें। सीएम धामी ने भारत नेट के दूसरे चरण में योजना का लाभ देने की मांग करते हुए कहा, कि इस योजना से 600 गांवों को इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माणा समेत सीमांत गांवों के विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना-2 में शामिल करने का अनुरोध किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी को जानकारी दी, कि सशक्त उत्तराखण्ड @25 थीम पर नवंबर माह में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में चिंतन शिविर आयोजित किया गया था।