मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में ही शतकीय पर खेलते हुए अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की है। बता दें, सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में ही शतक ठोंका था। गोवा की तरफ से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अर्जुन ने 12 चौके और 2 छक्के लगाकर 120 रनों की पारी खेली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन तेंदुलकर ने 178 गेंद खेलकर अपने शतक को पूरा किया। वहीं अर्जुन के साथ दूसरे छोर से बल्लेबाजी कर रहे सुयश प्रभु देसाई ने भी शतक लगाया है। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के चलते गोवा को राजस्थान के खिलाफ मजबूत स्थिति में बताया जा रहा है।
अर्जुन तेंदुलकर के शतक की तुलना उनके पिता सचिन तेंदुलकर द्वारा 34 साल पहले 11 दिसंबर, 1988 को रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में खेली गई शतकीय पारी से हो रही है। हालाँकि उस वक्त सचिन तेंदुलकर सिर्फ 15 साल के किशोर थे। इसके साथ ही सचिन ने दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में भी अपने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी।
Arjun Tendulkar is following the footsteps of legend Sachin Tendulkar.#RanjiTroph2022 | @sachin_rt | pic.twitter.com/lb6pzU3DeI
— CricTracker (@Cricketracker) December 14, 2022
बता दें, बल्लेबाजी के साथ ही अर्जुन तेंदुलकर बाएँ हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते है। इससे पहले वो मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन महाराष्ट्र की तरफ से उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने गोवा टीम में अपना स्थान बनाया, सोमवार (13 दिसंबर, 2022) को उन्हें रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला।
उल्लेखनीय है, कि बीते मंगलवार (14 दिसंबर, 2022) को गोवा टीम का 5वाँ विकेट गिरने के बाद अर्जुन को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस अवसर का लाभ उठाते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने एक अनुभवी बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों की शानदार पारी खेली।