बॉलीवुड फिल्मों की निर्माता- निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान के शौहर शिरीष कुंदर पर कानून का शिकंजा कसने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2017 में शिरीष कुंदर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बेहद अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस विवाद के अब पांच वर्ष बाद शिरीष की इस टिप्पणी पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ ने लखनऊ पुलिस को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिरीष कुंदर द्वारा की गई बेहद अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए अमित कुमार तिवारी द्वारा हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद याचिकाकर्ता इस प्रकरण को न्यायालय में ले गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने मामले की अंतिम रिपोर्ट लगा दी, जिसके बाद बीते बुधवार अदालत ने लखनऊ पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले में शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए है।
फराह खान के पति की बढ़ी मुश्किलें, सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी मामले में कोर्ट ने दिए जांच के आदेश #FarahKhan #Entertainment #ShirishKunderhttps://t.co/tEZRlW4pyz
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 15, 2022
शिरीष कुंदर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कई सारे ट्वीट किए थे और उनकी तुलना एक अपराधी और बलात्कारी से की थी। शिरीष ने बेहद अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते ट्वीट किया था, ‘एक अपराधी से दंगा फसाद रोकने की आशा में सत्ता को सौंपना ठीक वैसा ही है, जैसा किसी बलात्कारी को दुष्कर्म करने की मंजूरी देकर ये उम्मीद लगाना, कि इससे रेप रुक जाएगा।’ हालांकि इसके बाद शिरीष ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए थे।
बता दें, फिल्म निर्माता, एडिटर और साल 2006 में जानेमन फिल्म का निर्देशन कर चुके शिरीष कुंदर ने अपने से आठ साल बड़ी कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान से शादी की है।