प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (18 दिसंबर 2022) को मेघालय की राजधानी शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, कि पहले की सरकारें बॉर्डरों पर निर्माण कार्य नहीं कराती थीं, लेकिन आज डंके की चोट पर सीमा पर निर्माण कार्य हो रहे है। इसके बाद पीएम मोदी ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में रोड शो भी किया।
शिलांग में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट हमारे बॉर्डर एरिया, अंतिम छोर नहीं बल्कि सुरक्षा और समृद्धि के गेटवे है। उन्होंने कहा, कि राष्ट्र की सुरक्षा भी यहीं से सुनिश्चित होती है और दूसरे देशों से व्यापार भी यहीं से होता है। पीएम मोदी ने कहा, आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई रेल लाइन जो भी आवश्यक है, उसके निर्माण का काम तेजी से चल रहा है।
आज डंके की चोट पर बॉर्डर पर नई सड़कें, नई टनल, नए पुल, नई रेल लाइन, नए एयर स्ट्रिप बनाने का काम तेज़ी से चल रहा है। pic.twitter.com/hfgGuewePf
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2022
पीएम मोदी ने कहा, कि स्पोर्ट्स को लेकर केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है। देश की सर्वप्रथम स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी नॅार्थ ईस्ट में बनी है। उन्होंने कहा, कि उत्तर-पूर्व में इस प्रकार की 19 योजनाओं पर कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कि उत्तर-पूर्व में आधारभूत संरचना के विकास में 7 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार खर्च कर रही है। जो सीमावर्ती गाँव पहले वीरान हुआ करते थे, उन्हें सरकार वाइब्रेंट विलेज बनाने में जुटी हुई है।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए 6,000 मोबाइल टावर लगाए जा रहे है। इस कार्य के लिए 5,000 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। पीएम मोदी ने कहा, कि केंद्र में भाजपा की सरकार आते ही नॉर्थ ईस्ट पर ध्यान दिया गया। पिछले 8 वर्ष में इस क्षेत्र में हवाईअड्डों की संख्या 9 से बढ़कर 16 हो गई।
त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए ‘गृह प्रवेश’ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 3,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से घरों का निर्माण किया गया है। इस योजना से लगभग दो लाख परिवारों को लाभ पहुंचेगा।
#WATCH | People shower flower petals on PM Modi's car as he holds a roadshow in Tripura's Agartala
PM Modi will inaugurate, dedicate and lay the foundation stone of various key initiatives worth over Rs 4,350 crores here.
(Source: DD) pic.twitter.com/157GcXhbx5
— ANI (@ANI) December 18, 2022
उल्लेखनीय है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नॉर्थ ईस्ट में एक दिवसीय दौरा अगले कुछ महीनों में होने वाले चुनावों की दशा और दिशा को निर्धारित करेगा। रविवार को पीएम मोदी ने मेघालय और त्रिपुरा के कार्यक्रमों से पूरे नार्थ ईस्ट में अब तक के हुए विकास कार्यो को एक बड़ा मुद्दा बना दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बॉर्डर पर हो रहे डेवलेपमेंट कार्यो का उल्लेख करके नार्थ ईस्ट के नागरिको में न सिर्फ विश्वास उत्पन्न किया बल्कि राजनीतिक माहौल भी बना दिया है।