मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार (18 दिसंबर 2022) को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (World Minority Rights Day) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने सभी प्रदेशवासियों को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास को लेकर चर्चा करते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर भी मुस्लिम समुदाय के विकास में आये अवरुद्धो को लेकर निशाना साधा। सीएम धामी ने कहा, कि “आज हमारे देश में अल्पसंख्यक समुदाय में बड़ी संख्या में मुस्लिम आते है, और देश में आजादी के बाद एक लंबे समय तक एक ही पार्टी का शासन रहा है। ऐसे में यह विचारणीय प्रश्न है कि मुस्लिम समुदाय शिक्षा और विकास की मुख्यधारा में शामिल क्यों नहीं है?”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, कि “मैं जब पहली बार चुनाव लड़ रहा था तब मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुसलमानों के बीच यह भ्रांति फैलाई गई थी कि अगर यह पार्टी जीत जाती है तो यहां की शांति भंग हो जाएगी लेकिन मेरे जीतने के बाद एक भी ऐसी घटना नहीं हुई।”
"मैं जब पहली बार चुनाव लड़ रहा था तब मेरे विधानसभा क्षेत्र में मुसलमानों के बीच यह भ्रांति फैलाई गई थी कि अगर यह पार्टी जीत जाती है तो यहां की शांति भंग हो जाएगी लेकिन मेरे जीतने के बाद एक भी ऐसी घटना नहीं हुई" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/etGpOUZVub
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 18, 2022
सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब से प्रधानमंत्री के रूप में काम संभाला, पूरे देश के अंदर विकास का पैमाना किसी की जाति, धर्म, मजहब के आधार पर तय नहीं हुआ। आज पूरे देश में सबका साथ, सबका विकास के आधार पर विकास कार्य किए जा रहे है।
सीएम धामी ने कहा, कि “उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल से जल योजना, आयुष्मान योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। ऐसी अनेक योजनाओं का लाभ जाति धर्म देखकर नहीं अपितु जरूरतमंदों को दिया जा रहा है।
"उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल से जल योजना, आयुष्मान योजना जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है। ऐसी अनेक योजनाओं का लाभ जाति धर्म देखकर नहीं अपितु जरूरतमंदों को दिया जा रहा है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/45vjYt3vPw
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 18, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारा देश भले ही विभिन्न सम्प्रदाय, भाषाओं एवं बोलियों से आच्छादित हो, लेकिन हमारे देश में अनेकता में एकता है। आज का दिन अखंडता व एकता के संरक्षण हेतु मौलिक कर्तव्यों को याद करने का दिन है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महापौर सुनील गामा, उत्तराखण्ड अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. आर.के जैन, उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब, सरदार इकबाल सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।