जनपद हरिद्वार स्थित कलियर इलाके में लिव इन रिलेशन में रह रही महिला के 12 वर्षीय बेटे की हत्या के प्रकरण में पुलिस आरोपी कासिफ और शव की तलाश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस की टीम इलाके के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। आरोपी की अंतिम लोकेशन किलकिली साहब के पास के एक मदरसे के बाहर मिली है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की टीम आरोपित के संभावित मार्गो का अनुमान लगाकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इसी बीच पुलिस ने दिन भर गंगनहर में भी शव की तलाश की। बता दें, चालीस वर्षीय मुस्कान निवासी लोनी गाजियाबाद निवासी पति से अलग पिरान कलियर में अपने 12 वर्षीय बेटे आयान और 28 वर्षीय प्रेमी कासिफ के साथ पिछले नौ साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
शुक्रवार (16 दिसंबर 2022) की रात महिला का प्रेमी कासिफ से झगड़ा होने के बाद वो मारपीट के डरकर से दरगाह परिसर में जाकर सो गई। शनिवार सुबह जब घर वापिस लौटी तो उसका बेटा आयान घर पर नहीं था। इस संबंध में जब महिला ने कासिफ से पूछा, तो उसने किसी भी जानकारी होने से साफ मना कर दिया। देर शाम तक जब महिला का बेटा घर नहीं लौटा तो महिला ने सीसीटीवी फुटेज देखने को कही।
सीसीटीवी कैमरे चेक करने की बात सुनकर कासिफ मौके से चकमा देकर फरार हो गया। महिला ने जब एक अन्य युवक की सहायता से सीसीटीवी फुटेज देखी, तो कासिफ सिर पर एक बड़ा सूटकेस ले जाता हुआ दिखाई दिया। रविवार तड़के सुबह महिला के बड़े बेटे तस्लीम निवासी लोनी गाजियाबाद ने फोन पर जानकारी दी, कि कासिफ ने उसे बताया, कि उसने आयान को मारकर शव को गंगनहर में फेंक दिया है।
इसके बाद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी, कि उसका बड़ा बेटा कासिफ अपने छोटे भाई आयान के कत्ल के बाद शव को सूटकेस में रखकर कही ले गया है। इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से महिला से पूछताछ की, तो महिला ने बताया, कि कासिफ उसका प्रेमी है, और वो दोनों पिछले कई सालों से मियां-बीबी की तरह रह रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें आरोपी काफिस सिर पर पोटली रखकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की थी। पुलिस सोमवार तक क्षेत्र के 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है, लेकिन अभी तक आरोपी कासिफ और शव के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जल पुलिस ने मेहवड़ से आसफनगर झाल तक गंगनहर में शव की तलाश में खोजबीन अभियान चलाया। एसओ जहांगीर अली ने मीडिया को जानकारी दी, कि 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया है। आरोपित की आखिरी लोकेशन दरगाह किलकिली साहब के पास एक मदरसे में मिली है। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई है, और शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।