पड़ोसी मुल्क चीन में सरकार द्वारा जीरो कोविड पॉलिसी में नरमी बरते जाने के बाद स्थितियां काबू से बाहर हो गई है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि चीन में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी के साथ फैल रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना संक्रमितों की भारी संख्या में मौत भी हो रही है। बीजिंग और शंघाई जैसे मुख्य शहरों के अस्पताल कोरोना संक्रमितों से भर चुके है। विशेषज्ञों के अनुसार, राजधानी बीजिंग की 70 फीसदी जनसंख्या कोरोना वायरस से संक्रमित है।
एपिडेमोलॉजिस्ट (महामारी विशेषज्ञ) एरिक फीगल डिंग ने ट्विटर पर चीन के अस्पताल का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही एरिक ने लिखा, ये तो बस आरंभ है। एरिक फीगल डिंग ने दावा किया है, कि आगामी 90 दिनों में चीन के 60 फीसदी नागरिक और पृथ्वी की 10 प्रतिशत आबादी कोरोना संक्रमित हो सकती है।
2) Summary of #CCP‘s current #COVID goal: “Let whoever needs to be infected infected, let whoever needs to die die. Early infections, early deaths, early peak, early resumption of production.” @jenniferzeng97
Dead bodies piled up in NE China in 1 night—pic.twitter.com/nx7DD2DJwN
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) December 19, 2022
जानकारी के लिए बता दें, कि वैश्विक महामारी कोरोना की शुरुआत से ही चीन अपने यहाँ हुई संक्रमितों की मौत का आंकड़ा छिपाता रहा है। चीन की सरकार ने बीते सोमवार को बीजिंग में कोरोना से 2 लोगों की मौत की बात स्वीकार की है। हालाँकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि बीजिंग में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अचानक बढ़ने लगा है। एरिक ने दावा किया है, कि बीजिंग के मुर्दाघर भरे हुए है और 2 हजार शव अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा में है।
महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगल डिंग ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया, कि चीन के शहरों में बुखार और दर्द की दवा समाप्त हो रही है। उन्होंने दावा किया, कि झू हाई शहर में जनता बुखार की दवा खरीदने के लिए फैक्ट्री तक पहुँच गए।
6) Westerns think there is a fever and antibiotic shortage now? ➡️Wait until China’s production is diverted from exports! Here—people rushed to a pharmaceutical factory to buy ibuprofen because it is completely sold out elsewhere! Dec 18, in #Zhuhai City. pic.twitter.com/hvV5Nnqh7m
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) December 19, 2022
बता दें, चीन की ‘ज़ीरो कोविड पॉलिसी’ का नागरिक जमकर विरोध कर रहे थे। विरोध के बाद चीन की सरकार ने जीरो कोविड नीति में रियायत देने का फैसला लिया था। एरिक ने चीन में अचानक कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों की मुख्य वजहों में से एक चीन में एंटी कोरोना वैक्सीन को ठहराया है।
महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगल डिंग ने दावा किया, कि वैश्विक कोरोना महामारी को रोकने में चीनी वैक्सीन असफल रही है। जिससे कोरोना के साथ उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को प्रसार में मदद मिल रही है। उल्लेखनीय है, कि चीन में ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BF.7 और BA.5 ने जमकर कहर बरपाया हुआ है।