केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में जानकारी दी, कि भारत 2036 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी प्रस्तुत करेगा। खेल मंत्री में कहा, कि इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के समक्ष रोडमैप पेश किया जाएगा। बता दें, आईओसी का यह सत्र मुंबई में सितंबर 2023 में होना प्रस्तावित है।
बीते मंगलवार (27 दिसंबर 2022) को टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कि वैश्विक स्तर पर आयोजित होने वाले खेलो के महाकुंभ ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत तैयार है। विश्वस्तरीय ढांचागत सुविधाओं के मद्देनजर गुजरात का अहमदाबाद मेजबान शहर हो सकता है।
Anurag Thakur said, “If India is making news in every sector, from manufacturing to services, then why not in the field of sports? India is looking very seriously at bidding for the 2036 Olympics.”https://t.co/4nvIaB67qq#India #Olympics #games #sports pic.twitter.com/0rCrtb5Nvw
— Minute Mirror (@MinuteMirrorpk) December 28, 2022
खेलमंत्री ने कहा, कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से पेश की जाने वाली इस दावेदारी के साथ भारत सरकार मजबूती के साथ खड़ी होगी। भारत 1982 में एशियाई और 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुका है। ऐसे में अब अगला लक्ष्य खेल के सबसे बड़े आयोजन की मेजबानी हासिल करना है।
विशेष तौर पर गुजरात में ओलंपिक के आयोजन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कि गुजरात इससे पहले भी कई मर्तबा ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा व्यक्त कर चुका है। उन्होंने कहा, कि गुजरात में उम्दा इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। ओलंपिक आयोजन के लिए होटल, हॉस्टल, एयरपोर्ट और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स उपलब्ध है। इसके साथ ही राज्य सरकार के घोषणा पत्र में ओलंपिक खेलों का आयोजन भी शामिल था।
केंद्रीय खेल मंत्री ने इंटरव्यू के दौरान कहा, कि जब भारत इतने बड़े स्तर पर G-20 प्रेसीडेंसी की मेजबानी कर सकता है, तो केंद्र और राज्य सरकार भारतीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर देश में ओलंपिक की मेजबानी भी कर सकती है। उन्होंने कहा, कि ओलंपिक खेलों के लिए 2032 तक स्लॉट बुक हो चुके है, लेकिन हमारी आशाएं वर्ष 2036 को लेकर है।