टिहरी स्थित श्रीदेव सुमन झील में बुधवार (28 दिसंबर 2022) को तीन दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप” का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने आयोजन स्थल पर लगे विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण किया एवं पहले सत्र की विजेता टीमों को मेडल से सम्मानित किया।
‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप’ के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि यह पहला मौका है, जब टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल एक ऐसी विधा है, जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपने परिवार का नाम रोशन करने के साथ ही उनके प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करता है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह पहला मौक़ा है जब टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपने परिवार का नाम रोशन करने के साथ ही उनके प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करता है। pic.twitter.com/9Pj3Lkn7j0
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 28, 2022
उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने टिहरी झील के पास इंटरनेशनल स्तर के कायकिंग व केनोइंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने टिहरी डैम टॉप से आवागमन का समय एक घंटे बढ़ाने की बात भी कही। उन्होंने कहा, कि टीएचडीसी कायकिंग और कैनोइंग खेलों को अंगीकृत करेगी। इसके अलावा ऊर्जा मंत्रालय उत्तराखंड को हर संभव सहायता देगा।
उल्लेखनीय है, कि टिहरी बांध की झील में टिहरी वाटर स्पोर्ट्स में अंतरराष्ट्रीय खेलों के दौरान इस्तेमाल होने वाली नेलो बोट का प्रयोग किया जाएगा। नेलो एक पुर्तगाली कंपनी है। जो रेसिंग, टूरिंग, फिटनेस, सी-रेसिंग, पैराकेनो, सर्फस्सी ओर स्लैलम के लिए कश्ती, डोंगी का निर्माण करती है। ओलंपिक समेत सभी अंतरराष्ट्रीय खेलो में नेलो बोट से कयाकिंग और कैनोइंग की जाती है।
कयाकिंग फेडरेशन की अध्यक्ष और टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप की निदेशक बिलकिस मीर ने मीडिया को जानकारी दी, कि प्रतियोगिता में सेना के खिलाड़ी अजीत, आईटीबीपी की सोनिका देवी, चिन चिन सिंह, शालू सहित कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी टिहरी झील में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे।
टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के उद्घाटन समारोह के मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई, विधायक किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।